जोधपुर. बीजेपी की ओर से मंगलवार को आयोजित संगठन की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में प्रदेश भाजपा की सह प्रभारी विजया राहटकर मीडिया से रूबरू हुईं. इस दौरान वो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक कैलाश मेघवाल के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अपनी प्रक्रिया देने से बचती नजर आईं. राहटकर ने कहा कि मैने उनका पूरा बयान सुना नहीं है, लेकिन यह जरूर पता चला है कि उन्होंने कुछ बोला है. उन्होंने ऐसा क्यों बोला है यह देखना होगा. पार्टी इस पर संज्ञान लेगी.
योग्य उम्मीदवरों को टिकट : परिवर्तन यात्रा के चेहरे के सवाल पर विजया राहटकर ने कहा कि पार्टी के सभी बड़े नेता यात्रा में आएंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यात्रा का शुभारंभ करेंगे. सभी नेता अलग-अलग समय पर इन यात्राओं में जाएंगे. यह हमारा नवाचार है. भाजपा परिवारवाद में विश्वास नहीं करती है. हमारी पार्टी का संसदीय बोर्ड चीजें तय करता हैं. प्रदेश में टिकट भी योग्य उम्मीदवरों को दिए जाएंगे जो जीत कर आ सकें.
रामदेवरा की यात्रा 51 विधानसभा में जाएगी : राहटकर ने बताया कि रामदेवरा से 2 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा पश्चिमी राजस्थान की 51 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. जोधपुर में इसका समापन 23 सितंबर को होगा. यात्रा की पूरी तैयारी हो गई है, जल्दी ही इसका विवरण जारी किया जाएगा. यात्रा के संयोजक राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को बनाया गया है. इससे पहले रहाटकर ने जोधपुर संभाग संगठन प्रभारी जगबीर छाबा, जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा के साथ संगठन स्तर पर तैयारियों को लेकर चर्चा भी की.
क्या था विवादित बयान : बता दें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल एक दिन पहले भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्टाचारी बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की बात कही थी.