ETV Bharat / state

Social Media पर जोड़ी हिट है!, जोधपुर के 'मिनी कपल' बंधे पवित्र रिश्ते में - rajasthan hindi news

सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने (jodhpur mini couple wedding) वाले मिनी कपल शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. बसंत पंचमी के दिन दोनों ने शादी की.

jodhpur mini couple wedding
सोशल मीडिया का हिट कपल
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 10:38 PM IST

पवित्र रिश्ते में बंधे साक्षी-ऋषभ.

जोधपुर. जोड़ियां स्वर्ग में तय होती हैं और इस बात को चरितार्थ किया है जोधपुर की साक्षी और राजसमंद के ऋषभ ने. दोनों का कद भले ही 3 फुट 7 इंच के करीब है लेकिन जोश, उत्साह और जज्बा बहुत ऊंचा है. दोनों सक्षम हैं. साक्षी बीकॉम और एमबीए करने के बाद 10वीं के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही हैं तो ऋषभ कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.

इंस्टा पर दूल्हे राजा एक्टिव- इंस्टाग्राम पर ऋषभ की id है. इनके दो हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा मिनी इन्फ्लूएसर्स 31 नाम से भी एक आईडी है. ये करीब एक साल पुरानी है. इसमें ही दोनों मिनी इन्फ्लूएंसर्स अपने जीवन से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं. शादी का वीडियो भी इस पर पोस्ट किया तो देखते ही देखते लाइक्स की बाढ़ सी आ गई.

jodhpur mini couple wedding
इंस्टाग्राम पर अपडेट की हर खबर

फेमस है ये कपल- जोधपुर का ये मिनी कपल खासा फेमस है. शादी तय तो साल भर पहले हो गई थी लेकिन शुभ दिन 26 को आया तो दोनों ने अपने अरमान पूरे किए. अपने अपनों के बीच Revolving Stage पर इस कपल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. बड़ों का आशीर्वाद और छोटों के Good Wishes पर इन्हें पूरा विश्वास है. भरोसा है कि आगे की जिन्दगी खुशगवार गुजरेगी. ऋषभ डांस के शौकीन हैं तो उन्होंने शादी में भी अपने दिल की भड़ास निकाली. ऋषभ की बहनों राधिका- प्रतिभा और साक्षी के भाई-बहन ऋषिराज और राजश्री ने भी सभी रस्मों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

jodhpur mini couple wedding
आइडियल कपल साक्षी- ऋषभ

पढ़ें- Ber Fruit Of CAZRI: काजरी के बेर के क्या कहने, इस बार 42 किस्मों का हो चुका उत्पादन...ये है खासियत

भाई ने बताई सोशल मीडिया की कहानी- साक्षी के भाई दिव्य सोनी का चेहरा उनकी खुशी जाहिर करता है. हरेक पल याद करते हैं. बताते हैं कि दोनों ने परिवार की रजामंदी से पिछले साल सगाई की. सगाई के बाद जब दोनों मिले तो कुछ नया करने का प्लान बनाया. कुछ ऐसा जो अलग हट कर हो. साक्षी-ऋषभ ने इंस्टा पर मिनी कपल की आईडी बनाई और फोटो शेयर करने लगे और जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट हो गई. साक्षी के भाई बताते हैं कि दोनों की जोड़ी काफी पॉपुलर है. परिजनों को उम्मीद है की ऋषभ जिस तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो वे अपना मुकाम हासिल करेंगे और अधिकारी जरूर बनेंगे.

पवित्र रिश्ते में बंधे साक्षी-ऋषभ.

जोधपुर. जोड़ियां स्वर्ग में तय होती हैं और इस बात को चरितार्थ किया है जोधपुर की साक्षी और राजसमंद के ऋषभ ने. दोनों का कद भले ही 3 फुट 7 इंच के करीब है लेकिन जोश, उत्साह और जज्बा बहुत ऊंचा है. दोनों सक्षम हैं. साक्षी बीकॉम और एमबीए करने के बाद 10वीं के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही हैं तो ऋषभ कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.

इंस्टा पर दूल्हे राजा एक्टिव- इंस्टाग्राम पर ऋषभ की id है. इनके दो हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा मिनी इन्फ्लूएसर्स 31 नाम से भी एक आईडी है. ये करीब एक साल पुरानी है. इसमें ही दोनों मिनी इन्फ्लूएंसर्स अपने जीवन से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं. शादी का वीडियो भी इस पर पोस्ट किया तो देखते ही देखते लाइक्स की बाढ़ सी आ गई.

jodhpur mini couple wedding
इंस्टाग्राम पर अपडेट की हर खबर

फेमस है ये कपल- जोधपुर का ये मिनी कपल खासा फेमस है. शादी तय तो साल भर पहले हो गई थी लेकिन शुभ दिन 26 को आया तो दोनों ने अपने अरमान पूरे किए. अपने अपनों के बीच Revolving Stage पर इस कपल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. बड़ों का आशीर्वाद और छोटों के Good Wishes पर इन्हें पूरा विश्वास है. भरोसा है कि आगे की जिन्दगी खुशगवार गुजरेगी. ऋषभ डांस के शौकीन हैं तो उन्होंने शादी में भी अपने दिल की भड़ास निकाली. ऋषभ की बहनों राधिका- प्रतिभा और साक्षी के भाई-बहन ऋषिराज और राजश्री ने भी सभी रस्मों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

jodhpur mini couple wedding
आइडियल कपल साक्षी- ऋषभ

पढ़ें- Ber Fruit Of CAZRI: काजरी के बेर के क्या कहने, इस बार 42 किस्मों का हो चुका उत्पादन...ये है खासियत

भाई ने बताई सोशल मीडिया की कहानी- साक्षी के भाई दिव्य सोनी का चेहरा उनकी खुशी जाहिर करता है. हरेक पल याद करते हैं. बताते हैं कि दोनों ने परिवार की रजामंदी से पिछले साल सगाई की. सगाई के बाद जब दोनों मिले तो कुछ नया करने का प्लान बनाया. कुछ ऐसा जो अलग हट कर हो. साक्षी-ऋषभ ने इंस्टा पर मिनी कपल की आईडी बनाई और फोटो शेयर करने लगे और जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट हो गई. साक्षी के भाई बताते हैं कि दोनों की जोड़ी काफी पॉपुलर है. परिजनों को उम्मीद है की ऋषभ जिस तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो वे अपना मुकाम हासिल करेंगे और अधिकारी जरूर बनेंगे.

Last Updated : Jan 28, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.