जोधपुर. जिलें में मंगलवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां छठी क्लास में पढ़ रहा शिवम घर से स्कूल के लिए रवाना हुआ और स्कूल पहुंचते ही वह कुछ समय के लिए गायब हो गया. जिसके बाद छात्र ने स्कूल से कुछ दूरी पर एक युवक के फोन से अपने पिता को फोन किया और बताया कि कुछ नकाबपोश युवकों द्वारा स्कूल से कुछ दूरी पर उसके अपहरण का प्रयास किया गया. जिसके बाद वह अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भाग निकला.
अपहरण के प्रयास की सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और मामले की सूचना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी पुलिस को जांच में पता लगा कि अपहरण की पूरी कहानी झूठी है. झूठ का कारण पता लगने पर सभी हैरान हो गए.
पढ़ें- जोधपुर: 2 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक पर डोडा बेचने का करता था काम
दरअसल, पुलिस को जांच के दौरान छात्र के अपहरण की कहानी सही नही लगी. जिस पर पुलिस ने स्कूल के पास लगे सीसीटीवी को चेक किया. जिसके बाद शिवम का झूठ सबके सामने आ गया. स्कूल प्रशासन के द्वारा कड़ाई से पूछने पर शिवम ने बताया कि एक सप्ताह उसने अपना वर्क नहीं किया था. वहीं मंगलवार को मैडम द्वारा शिवम की सारी कॉपी चेक की जानी थी. जिसके चलते छात्र ने फर्जी अपहरण की कहानी रच टीचर से बचने का तरीका सोचा और पुलिस को तीन घंटे की परेड करवा दी. जिसके बाद सभी ने शिवम के अपहरण की झूठी कहानी पर हैरानी जताई.