ETV Bharat / state

Sikkim Accident Martyr: सैन्य सम्मान के साथ सुखाराम का अंतिम संस्कार, शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़े ग्रामीण

सिक्किम हादसे में शहीद हुए जवानों में से जोधपुर के सुखाराम भी एक थे. रविवार को शहीद का पार्थिव देह घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. शहीद सुखाराम को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई (Sukharam last rites with military honours) दी गई. शहीद के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उमड़े. इस दौरान सुखराम अमर रहें के नारे लगते रहे.

Sukharam last rites with military honours
Sukharam last rites with military honours
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:15 PM IST

जोधपुर. सिक्किम में आर्मी ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो गए थे. शहीद हुए जवानों में जोधपुर के बावड़ी के सावंत कुआं खुर्द निवासी सुखाराम का रविवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Sukharam last rites with military honours) किया गया. शहीद सुखाराम की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान शहीद के नाम के नारे भी लगते रहे. परिजनों में बेटे को खोने का दुख था लेकिन उसकी शहादत पर गर्व भी साफ दिखाई दे रहा था.

शहीद सुखाराम के सम्मान में रविवार को कस्बे के बाजार भी बंद रहे. सुबह जोधपुर से शहीद का पार्थिव देह अंतिम संस्कर के लिए रवाना हुआ तो पूरे रास्ते लोग उनके नाम के नारे लगाते रहे. 'सुखाराम अमर रहें', 'भारत माता की जय' का उद्घोष रास्ते भर होता रहा. उनके पैतृक गांव तक सैनिक वाहन के साथ लोगों का हुजूम उमड़ा.

Sukharam last rites with military honours
शहीद सुखाराम

पढ़ें. Sikkim Army Truck Accident: शहीद मनोज यादव का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, फूट फूट कर रोया गांव

धोकल राम तरड़ के चार बेटों में सुखाराम तीसरा था. सुखाराम की शादी पांच साल पहले यशोदा से हुई थी. उनकी कोई संतान नहीं हैं. उनके भाई ने ही पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी. सुखाराम छह साल पहले सेना में शामिल हुए थे.इन दिनों सिक्किम में तैनात थे. शुक्रवार को जीप खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत हुई थी. इसमें सुखाराम भी थे. शनिवार को उनकी पार्थिव देह जोधपुर पहुंचा थ, जिसे मिलिट्री अस्पताल में रखा गया था. रविवार सुबह पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

मनोज यादव को भी अंतिम विदाई
सिक्किम ट्रक हादसे में शहीद मनोज यादव को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई. 23 दिसंबर को हादसे का शिकार हुए मनोज का पार्थिव शरीर पचेरीकलां पुलिस थाने में सुबह पहुंचा(Martyr Manoj Yadav body reached Pacheri ) था. अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव माजरी में हुआ. झुंझुनू के लाल को आखिरी बार देखने की लालसा लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

गुमान सिंह का भी सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
सिक्किम के जेमा में सैन्य ट्रक हादसे में जैसलमेर के गुमान सिंह (Last Rites of Shahid Subedar Guman Singh) भी शहीद हो गए. रविवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव जोगा पहुंचा. जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

जोधपुर. सिक्किम में आर्मी ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो गए थे. शहीद हुए जवानों में जोधपुर के बावड़ी के सावंत कुआं खुर्द निवासी सुखाराम का रविवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Sukharam last rites with military honours) किया गया. शहीद सुखाराम की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान शहीद के नाम के नारे भी लगते रहे. परिजनों में बेटे को खोने का दुख था लेकिन उसकी शहादत पर गर्व भी साफ दिखाई दे रहा था.

शहीद सुखाराम के सम्मान में रविवार को कस्बे के बाजार भी बंद रहे. सुबह जोधपुर से शहीद का पार्थिव देह अंतिम संस्कर के लिए रवाना हुआ तो पूरे रास्ते लोग उनके नाम के नारे लगाते रहे. 'सुखाराम अमर रहें', 'भारत माता की जय' का उद्घोष रास्ते भर होता रहा. उनके पैतृक गांव तक सैनिक वाहन के साथ लोगों का हुजूम उमड़ा.

Sukharam last rites with military honours
शहीद सुखाराम

पढ़ें. Sikkim Army Truck Accident: शहीद मनोज यादव का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, फूट फूट कर रोया गांव

धोकल राम तरड़ के चार बेटों में सुखाराम तीसरा था. सुखाराम की शादी पांच साल पहले यशोदा से हुई थी. उनकी कोई संतान नहीं हैं. उनके भाई ने ही पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी. सुखाराम छह साल पहले सेना में शामिल हुए थे.इन दिनों सिक्किम में तैनात थे. शुक्रवार को जीप खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत हुई थी. इसमें सुखाराम भी थे. शनिवार को उनकी पार्थिव देह जोधपुर पहुंचा थ, जिसे मिलिट्री अस्पताल में रखा गया था. रविवार सुबह पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

मनोज यादव को भी अंतिम विदाई
सिक्किम ट्रक हादसे में शहीद मनोज यादव को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई. 23 दिसंबर को हादसे का शिकार हुए मनोज का पार्थिव शरीर पचेरीकलां पुलिस थाने में सुबह पहुंचा(Martyr Manoj Yadav body reached Pacheri ) था. अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव माजरी में हुआ. झुंझुनू के लाल को आखिरी बार देखने की लालसा लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

गुमान सिंह का भी सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
सिक्किम के जेमा में सैन्य ट्रक हादसे में जैसलमेर के गुमान सिंह (Last Rites of Shahid Subedar Guman Singh) भी शहीद हो गए. रविवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव जोगा पहुंचा. जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.