जोधपुर. जिले के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में बी रोड स्थित एक जूते की दुकान में रविवार रात करीब 9 बजे अचानक भीषण आग लग गई. दुकान की बिल्डिंग में से आग की लपटें और धुआं देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, आसपास के लोगों ने आनन-फानन में दमकल विभाग और पुलिस को इस संबंध में सूचना दी.
जिसके बाद सूचना मिलते ही सरदारपुरा थाना पुलिस और दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं, दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगी है वह जूते की दुकान है. जिसे रविवार शाम को दुकान मालिक बंद कर घर चला गया था.
पढ़ें- ब्यावर में कोरोना को लेकर ग्रामीण कितने सतर्क, देखें- SPECIAL REPORT
वहीं, दुकान में अचानक आग लगने से अंदर रखा करीब 2 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. साथ ही दमकल विभाग ने समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. जिससे आग आसपास की दुकानों में नहीं फैल सकी.
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी इस आग ने इतना भीषण रूप ले लिया था कि, इस पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों को मेहनत करनी पड़ी. वहीं, आग लगने के चलते आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों में आग के दूसरे दुकानों में फैलने का भय भी देखने को मिला. लेकिन दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया.