शेरगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ने 3 हजार लोगों को घर–घर जाकर मास्क का वितरण किया और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की टीम ने घर–घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का भी काम किया.
पूरे विश्व में फैली वेश्विक महामारी कोरोना के चलते कई समाजसेवी और भामाशाह गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जोधपुर जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर उपखंड क्षेत्र के दुर्गावतां गांव निवासी यूथ कांग्रेस के शेरगढ विधानसभा अध्यक्ष पारस सांखला ने शेरगढ़ विधायक मीना कवंर राठौड़, पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ की प्रेरणा से ग्राम पंचायत बालेसर दुर्गावतां, बालेसर सत्ता, खारी बेरी, दूधाबेरा, जाटी भांडू, डेरिया, साेलंकियातला सहित आस-पास के गांवो में 3 हजार मास्क का वितरण किया.
यह भी पढ़ें- बुझ गए 'चराग': हफ्ते भर के अंदर तीनों भाइयों की मौत, एक था Corona Positive
वहीं पारस सांखला ने बताया की यूथ कांग्रेस की टीम लॉकडाउन लागू होने के दिन से ही गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए गांव-गांव जाकर मदद कर रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकत करते हुए मास्क लगाने, हेंडवास से बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशिल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर 4 जून को होगी सुनवाई
इस मौके जिला परिषद सदस्य विक्रम सिंह इंदा, देवेन्द्र जैन, अर्जुन सोलंकी, मुकेश सांखला, जेताराम सांखला, लकी सांखला, दूधाबेरा सरंपच खेमाराम जोया, दाऊराम सोलंकियातला, मांगाराम, पदमगढ सरपंच सुगनो, मोतीराम पाबूनगर सहित कई लोग मौजूद रहे.