ETV Bharat / state

जोधपुर: ट्रकों की रसीद नहीं काटने पर शेरगढ़ विधायक पति के साथ रात 11 बजे तक बैठी धरने पर

जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे में रात को 7 बजे के बाद पत्थर से भरी हुई ट्रकों की रसीद नहीं काटने के विवाद को लेकर शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ अपने पति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ के साथ रात को ही 11 बजे धरने पर बैठ गई. काफी समझाइश के बाद रात 1 बजे उन्होंने अपना धरना समाप्त किया और पत्थरों से भरी हुई ट्रकों को रवाना किया.

jodhpur news, Shergarh MLA protested,
ट्रकों की रसीद नहीं काटने पर शेरगढ़ विधायक पति के साथ रात 11 बजे तक बैठी धरने पर
author img

By

Published : May 8, 2020, 4:03 PM IST

शेरगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे में रात को 7 बजे के बाद पत्थर से भरी हुई ट्रकों की रसीद नहीं काटने के विवाद को लेकर शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ अपने पति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ के साथ रात को ही 11 बजे धरने पर बैठ गई. पुलिस और प्रशासन द्वारा 2 घंटे तक समझाइश के बाद रात 1 बजे उन्होंने अपना धरना समाप्त किया और पत्थरों से भरी हुई ट्रकों को रवाना किया.

jodhpur news, Shergarh MLA protested,
ट्रकों की रसीद नहीं काटने पर शेरगढ़ विधायक पति के साथ रात 11 बजे तक बैठी धरने पर

बालेसर कस्बे में लगभग 6 हजार पत्थर की खाने और 300 सेंड स्टोन कटिंग यूनिट्स पिछले डेढ़ माह से बंद थी. कुछ दिन पहले सरकार के निर्देश पर बालेसर उपखंड अधिकारी और सहायक खनिज अभियंता बालेसर द्वारा दो दिन पहले खनन कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बालेसर उपखंड अधिकारी महावर सिंह जोधा द्वारा रात को 7 बजे के बाद लॉकडाउन का हवाला देकर रॉयल्टी की रसीद नहीं काटने पर रॉयल्टी नाके पर विवाद हो गया और कूई इन्दा नाके पर जाम लगा दिया.

यह भी पढ़ें- खाकी को सलाम, महिला हेड कांस्टेबल ने पुलिस जीप में कराई डिलीवरी

दिन में खानों में पत्थर भरने गइ गाड़ियां कूई इन्दा रॉयल्टी नाके पर पहुंची तो नाके पर कार्यरत स्टाफ ने 7 बजे के बाद लॉकडाउन के नियमों का हवाला देते हुए रसीदे काटने का मना कर दिया. इस पर नाके पर लगभग 50 गाड़ियों का जाम लग गया. सूचना मिलने पर बालेसर सरपंच रेवंतराम सांखला, खान क्लस्टर यूनियन के अध्यक्ष मदन गहलोत, कूई इन्दा सरपंच तिलोकसिंह इन्दा, छोटूराम सांखला सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ और पिसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ को सूचना देकर मौके पर बुलाया.

शेरगढ़ विधायक और उनके पति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ रात को 11 बजे रॉयल्टी नाके पर पहुंचे और जाकर सड़क पर धरने पर बैठ गए और मांग करने लगे कि रात को 7 बजे के बाद प्रशासन द्वारा गाड़ियों को रुकवाना गलत है और ट्रक चालकों को परेशान किया जा रहा है. यह आदेश जारी करने वाले बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा को मौके पर बुलाने की मांग की गई. उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के बारे में बताया और कहा कि जिला कलेक्टर एवं खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद इस पर कोई फैसला लिया जायेगा.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के वैट पर चुप, लेकिन कृषक कल्याण पर विरोध गलत: बीडी कल्ला

काफी समझाइश करने के बाद रात को 1 बजे गाड़ियों को रवाना किया गया और धरना समाप्त किया गया. इस मौके पर तहसीलदार आईदान पंवार, सहायक खनिज अभियंता चंदन कुमार, राकेश शेषमा, बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी, सरपंच रेवंतराम सांखला, मदन गहलोत सहित कई लोग मौजूद रहे.

शेरगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे में रात को 7 बजे के बाद पत्थर से भरी हुई ट्रकों की रसीद नहीं काटने के विवाद को लेकर शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ अपने पति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ के साथ रात को ही 11 बजे धरने पर बैठ गई. पुलिस और प्रशासन द्वारा 2 घंटे तक समझाइश के बाद रात 1 बजे उन्होंने अपना धरना समाप्त किया और पत्थरों से भरी हुई ट्रकों को रवाना किया.

jodhpur news, Shergarh MLA protested,
ट्रकों की रसीद नहीं काटने पर शेरगढ़ विधायक पति के साथ रात 11 बजे तक बैठी धरने पर

बालेसर कस्बे में लगभग 6 हजार पत्थर की खाने और 300 सेंड स्टोन कटिंग यूनिट्स पिछले डेढ़ माह से बंद थी. कुछ दिन पहले सरकार के निर्देश पर बालेसर उपखंड अधिकारी और सहायक खनिज अभियंता बालेसर द्वारा दो दिन पहले खनन कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बालेसर उपखंड अधिकारी महावर सिंह जोधा द्वारा रात को 7 बजे के बाद लॉकडाउन का हवाला देकर रॉयल्टी की रसीद नहीं काटने पर रॉयल्टी नाके पर विवाद हो गया और कूई इन्दा नाके पर जाम लगा दिया.

यह भी पढ़ें- खाकी को सलाम, महिला हेड कांस्टेबल ने पुलिस जीप में कराई डिलीवरी

दिन में खानों में पत्थर भरने गइ गाड़ियां कूई इन्दा रॉयल्टी नाके पर पहुंची तो नाके पर कार्यरत स्टाफ ने 7 बजे के बाद लॉकडाउन के नियमों का हवाला देते हुए रसीदे काटने का मना कर दिया. इस पर नाके पर लगभग 50 गाड़ियों का जाम लग गया. सूचना मिलने पर बालेसर सरपंच रेवंतराम सांखला, खान क्लस्टर यूनियन के अध्यक्ष मदन गहलोत, कूई इन्दा सरपंच तिलोकसिंह इन्दा, छोटूराम सांखला सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ और पिसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ को सूचना देकर मौके पर बुलाया.

शेरगढ़ विधायक और उनके पति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ रात को 11 बजे रॉयल्टी नाके पर पहुंचे और जाकर सड़क पर धरने पर बैठ गए और मांग करने लगे कि रात को 7 बजे के बाद प्रशासन द्वारा गाड़ियों को रुकवाना गलत है और ट्रक चालकों को परेशान किया जा रहा है. यह आदेश जारी करने वाले बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा को मौके पर बुलाने की मांग की गई. उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के बारे में बताया और कहा कि जिला कलेक्टर एवं खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद इस पर कोई फैसला लिया जायेगा.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के वैट पर चुप, लेकिन कृषक कल्याण पर विरोध गलत: बीडी कल्ला

काफी समझाइश करने के बाद रात को 1 बजे गाड़ियों को रवाना किया गया और धरना समाप्त किया गया. इस मौके पर तहसीलदार आईदान पंवार, सहायक खनिज अभियंता चंदन कुमार, राकेश शेषमा, बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी, सरपंच रेवंतराम सांखला, मदन गहलोत सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.