ETV Bharat / state

मंत्री शेखावत की दरियादिली, सड़क किनारे झोपड़े में आग देख रोका काफिला...आग बुझने के बाद हुए रवाना - Jodhpur news

गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को बालसेर में गोतावार बांध का निर्माण कार्य शुरू करवाने के बाद लौट रहे थे तभी रास्ते में एक झोपड़े में आग लगी देख उन्होंने काफिला रोक (Shekhawat stopped his convoy to stop fire in hut) दिया और आग बुझाने के बाद ही वहां से लौटे.

Shekhawat stopped his convoy to stop fire in hut
मंत्री शेखावत की दरियादिली
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:22 PM IST

जोधपुर. बालेसर में गोतावार बांध का निर्माण कार्य शुरू करवाने के बाद रविवार को जोधपुर लौटते समय बंबोर के समीप सड़क के किनारे एक झोंपड़े में आग की लपटें देख केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपना काफिला रोक (Shekhawat stopped his convoy to stop fire in hut) दिया.

भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि मंत्री शेखावत ने बंबोर के पास सड़क किनारे एक झोपड़ी को जलते देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवाया. उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने भागकर विलाप कर महिला और पुरुष को बाहर निकाला. इसके बाद सभी ने मिलकर आग बुझाई. इस दौरान शेखावत भी आग बुझाने के लिए उतर आए थे. बालेसर से दिल्ली के लिए रवाना हुए मंत्री शेखावत को सीधे एयरपोर्ट जाना था, लेकिन वह काफी देर तक रुके और आग बुझने के बाद जोधपुर रवाना हुए. शेखावत ने आग से हुए नुकसान के लिए महिला को सहयोग का भरोसा दिलाया. बाद में जोधपुर एयरपोर्ट गए और फिर दिल्ली रवाना हो गए.

मंत्री शेखावत की दरियादिली

पढ़ें. बीकानेर के व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

गोतावर बांध का निर्माण शुरू
रविवार को शेरगढ़ विधानसभा में बस्तावा माताजी (ईन्दावटी) में केंद्रीय मंत्री शेखावत, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, जोधपुर पूर्व महाराजा गज सिंह सहित अनेक गणमान्य मेहमानों ने विधिवत पूजन करके बस्तवा में गोतावर बांध का काम शुरू किया. इसके साथ ही बांध की साइट का आवलोकन भी किया. लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मैं स्वयं यहां आया था. मुझे बताया गया कि बांध की 10 मीटर ऊंचाई रहेगी. पूरे कैचमेंट एरिया का जितना पानी आता है, उसका केवल 10 प्रतिशत पानी रुक सकेगा.

तब मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि 10 नहीं 20 मीटर ऊंचा बांध बनना चाहिए, ताकि 20 स्क्वायर किलोमीटर के कैचमेट एरिया में 100 करोड़ लीटर पानी रुक सके. उन्होंने कहा कि बांध से पहले 101 एनीकट्स और चेकडैम्स बनेंगे. बांध से पूरे परगने के हजारों-हजार कुओं में पानी की कमी नहीं रहेगी. हर साल इनका जलस्तर बढ़ता रहेगा.

जोधपुर. बालेसर में गोतावार बांध का निर्माण कार्य शुरू करवाने के बाद रविवार को जोधपुर लौटते समय बंबोर के समीप सड़क के किनारे एक झोंपड़े में आग की लपटें देख केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपना काफिला रोक (Shekhawat stopped his convoy to stop fire in hut) दिया.

भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि मंत्री शेखावत ने बंबोर के पास सड़क किनारे एक झोपड़ी को जलते देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवाया. उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने भागकर विलाप कर महिला और पुरुष को बाहर निकाला. इसके बाद सभी ने मिलकर आग बुझाई. इस दौरान शेखावत भी आग बुझाने के लिए उतर आए थे. बालेसर से दिल्ली के लिए रवाना हुए मंत्री शेखावत को सीधे एयरपोर्ट जाना था, लेकिन वह काफी देर तक रुके और आग बुझने के बाद जोधपुर रवाना हुए. शेखावत ने आग से हुए नुकसान के लिए महिला को सहयोग का भरोसा दिलाया. बाद में जोधपुर एयरपोर्ट गए और फिर दिल्ली रवाना हो गए.

मंत्री शेखावत की दरियादिली

पढ़ें. बीकानेर के व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

गोतावर बांध का निर्माण शुरू
रविवार को शेरगढ़ विधानसभा में बस्तावा माताजी (ईन्दावटी) में केंद्रीय मंत्री शेखावत, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, जोधपुर पूर्व महाराजा गज सिंह सहित अनेक गणमान्य मेहमानों ने विधिवत पूजन करके बस्तवा में गोतावर बांध का काम शुरू किया. इसके साथ ही बांध की साइट का आवलोकन भी किया. लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मैं स्वयं यहां आया था. मुझे बताया गया कि बांध की 10 मीटर ऊंचाई रहेगी. पूरे कैचमेंट एरिया का जितना पानी आता है, उसका केवल 10 प्रतिशत पानी रुक सकेगा.

तब मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि 10 नहीं 20 मीटर ऊंचा बांध बनना चाहिए, ताकि 20 स्क्वायर किलोमीटर के कैचमेट एरिया में 100 करोड़ लीटर पानी रुक सके. उन्होंने कहा कि बांध से पहले 101 एनीकट्स और चेकडैम्स बनेंगे. बांध से पूरे परगने के हजारों-हजार कुओं में पानी की कमी नहीं रहेगी. हर साल इनका जलस्तर बढ़ता रहेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.