जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा अब विदेश जाना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने दिल्ली में सीबीआई कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है जिस पर 24 मई को सुनवाई होगी.
इधर भाजपा को इसके चलते बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया. मंगलवार को जोधपुर आए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पुनिया ने वाड्रा द्वारा विदेश जाने की अनुमति मांगे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि इस परिवार की स्थिति से सभी वाकिफ है, खुद राहुल गांधी व उनकी मां हैराल्ड मामले में जमानत पर चल रहे हैं. दामादजी का दखल जोरदार रहा है. उन्होंने राजस्थान में बेनामी संपतियां बनाई है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपनी सभाओं में कहा था कि देश में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है. ऐसे में इस मुहिम के एक्शन के समय पर लोग देश छोडना चाहते है. भाजपा प्रवक्ता के अनुसार देश में पुन: भाजपा की सरकार बनेगी. नई सरकार कालेधन व भ्रष्टाचार को लेकर कठोर होगी, जिसके चलते लोग डर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि राबर्ट वाड्रा पर ईडी का शिकंजा भी कसा हुआ है. जोधपुर हाईकोर्ट ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है.