जोधपुर. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जोधपुर पहुंचे पीएम मोदी ने जनता से समर्थन मांगा. साथ ही उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में आप के चौकीदार पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है और जिन्होंने आरोप लगाया है वे खुद कठघरे में हैं.
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में लोगों से कई बार अपील की कि उनके वोट से मोदी मजबूत होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को यह संदेश दिया कि वह सीधे प्रधानमंत्री को चुनने जा रहे हैं. अपने पूरे भाषण में उन्होंने जोधपुर और पाली से भाजपा के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और ओपी चौधरी का नाम नहीं लिया न हीं उन्हें वोट देने की अपील की.