जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को निजी यात्रा पर लोहावट के ढेलाणा गांव पहुंची. राजे यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम सुथार के पिता कौशलाराम सुथार के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल हुईं. राजे ने RSS के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम उनकी माता व अन्य परिजनों से मिल शोक-संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उनके साथ कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता साथ रहे.
राजे ने प्रचारक निम्बाराम से मिल कहा कि इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदना आपके व आपके परिवार के साथ है. इसके बाद राजे ने निम्बाराम की माता से मिलकर भी अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व केबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खिंवसर, पूर्व विधायक बाबूसिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह मौजूद रहे.
राजे करीब 20 मिनट ढेलाणा गांव में रुकने के बाद हैलीपेड के लिए रवाना हुई. इससे पूर्व केबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खिंवसर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा राजे का स्वागत किया गया. गौरतलब है कि निंबाराम के पिता का गत दिनों निधन हो गया था. लेकिन चुनाव प्रचार और मतदान के चलते भाजपा के कई नेता उनके यहां शोक प्रकट करने नहीं पहुंचे थे. रविवार से भाजपा नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ है.