लोहावट(जोधपुर). लोहावट पुलिस थाने में प्रोबेशनल आरपीएस योगेश चौधरी ने बुधवार को लोहावट थानाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया. इससे पहले योगेश चौधरी जिले के खेड़ापा थाना में कार्यरत थे.
चौधरी ने लोहावट थानाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिसकर्मियों की परिचय बैठक ली. साथ ही लोहावट क्षेत्र व उसके अपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा की थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विशवास कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
गौरतलब है कि 28 अक्टूबर की रात को जमीन विवाद के चलते चुतराराम जाट की गोली मारकर हत्या मामले में ग्रामीणों ने थानाधिकारी इमरान खान पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की थी.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव परिणाम: हेरिटेज में अधिक वोटों से जीते हैं सभी कांग्रेस उम्मीदवार
जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर अग्रिम आदेशों तक इमरान खान को लोहावट थानाधिकारी पद से हटाने और प्रोबेशनल आरपीएस योगेश चौधरी को लगाने की जानकारी के बाद धरना समाप्त करवाया था.
जोधपुर में कांग्रेस का पलड़ा रहा भारी, 160 में से 82 वार्ड जीते तो बीजेपी के खाते में 62 वार्ड..
उत्तर और दक्षिण नगर निगम में हुए मतदान में कांग्रेस को करीब 43 फीसदी, जबकि बीजेपी को 35 फीसदी मत मिले हैं. कांग्रेस के नगर निगम दक्षिण में हुए प्रदर्शन को चमत्कारी माना जा रहा है. यहां कांग्रेस ने 29 सीटें जीती हैं. कांग्रेस के तीन बागी भी चुनाव जीते हैं. अगर कांग्रेस की रणनीति थोड़ी और सजग होती तो शायद वे सत्ता के करीब होते और दोनों निगम बोर्ड कांग्रेस के कब्जे में होते. क्योंकि नगर निगम उत्तर में कांग्रेस की पहले से जीत तय मानी जा रही थी.