ETV Bharat / state

जोधपुरः 18 पंचायत समिति मुख्यालय पर शुक्रवार से खुलेगी आरक्षण की लॉटरी - प्रशासन ने कार्यक्रम जारी

जोधपुर में जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर नए सिरे से की जा रही लॉटरी के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत राज्य सरकार की 1 दिसंबर 2019 और 12 दिसंबर 2019 को जारी अधिसूचना से प्रभावित वार्ड और पंचायत क्षेत्र के लिए लॉटरी की जाएगी.

प्रशासन ने कार्यक्रम जारी, शुक्रवार से खुलेगी आरक्षण, jaodhpur news, rajasthan news, खुलेगी आरक्षण की लॉटरी, 18 पंचायत समिति मुख्यालय
खुलेगी आरक्षण की लॉटरी
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:18 PM IST

जोधपुर. पंचायत चुनाव को लेकर नए सिरे से की जा रही लॉटरी के लिए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत राज्य सरकार की 1 दिसंबर 2019 और 12 दिसंबर 2019 को जारी अधिसूचना से प्रभावित वार्ड और पंचायत क्षेत्र के लिए लॉटरी की जाएगी.

खुलेगी आरक्षण की लॉटरी

एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा ने बताया कि 31 तारीख को पंचायत समिति मंडोर, केरु, बापिणी, देचू, लोहावट, आउ, फलोदी, बाप, घंटियाली, ओसियां, तिंवरी, भोपालगढ़ पीपाड़, बावड़ी, लूणी, धवा, चामू और शेखाला की ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्डपंच पद के आरक्षण की लॉटरी सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी.

पढ़ेंः प्रदेश के मरीजों को मिलता रहेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, चिकित्सा मंत्री ने दिया आश्वासन

सभी पंचायत समिति पर लॉटरी उपखंड अधिकारी की देखरेख में खुलेगी. जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. जबकि 3 फरवरी को जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के वार्डों के साथ-साथ पंचायत समिति लूणी, धवा, केरु, फलोदी, बाप, घंटियाली, ओसियां, तिंवरी, लोहावट, देचू , बापिणी, शेखाला और चामू के वार्डो के आरक्षण की लॉटरी की जाएगी.

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जोधपुर में कुल 21 पंचायत समितियों में से सिर्फ तीन पंचायत समितियों में ही चुनाव हो पाए हैं. क्योंकि शेष में न्यायालय में चुनौती देने से चुनाव पर रोक लग गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नए सिरे से सरकार ने चुनाव की घोषणा करेगी. तो 18 पंचायत समितियों के सरपंच, वार्ड पंच और पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ जिला परिषद के सदस्यों के बीच चुनाव होंगे.

जोधपुर. पंचायत चुनाव को लेकर नए सिरे से की जा रही लॉटरी के लिए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत राज्य सरकार की 1 दिसंबर 2019 और 12 दिसंबर 2019 को जारी अधिसूचना से प्रभावित वार्ड और पंचायत क्षेत्र के लिए लॉटरी की जाएगी.

खुलेगी आरक्षण की लॉटरी

एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा ने बताया कि 31 तारीख को पंचायत समिति मंडोर, केरु, बापिणी, देचू, लोहावट, आउ, फलोदी, बाप, घंटियाली, ओसियां, तिंवरी, भोपालगढ़ पीपाड़, बावड़ी, लूणी, धवा, चामू और शेखाला की ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्डपंच पद के आरक्षण की लॉटरी सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी.

पढ़ेंः प्रदेश के मरीजों को मिलता रहेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, चिकित्सा मंत्री ने दिया आश्वासन

सभी पंचायत समिति पर लॉटरी उपखंड अधिकारी की देखरेख में खुलेगी. जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. जबकि 3 फरवरी को जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के वार्डों के साथ-साथ पंचायत समिति लूणी, धवा, केरु, फलोदी, बाप, घंटियाली, ओसियां, तिंवरी, लोहावट, देचू , बापिणी, शेखाला और चामू के वार्डो के आरक्षण की लॉटरी की जाएगी.

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जोधपुर में कुल 21 पंचायत समितियों में से सिर्फ तीन पंचायत समितियों में ही चुनाव हो पाए हैं. क्योंकि शेष में न्यायालय में चुनौती देने से चुनाव पर रोक लग गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नए सिरे से सरकार ने चुनाव की घोषणा करेगी. तो 18 पंचायत समितियों के सरपंच, वार्ड पंच और पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ जिला परिषद के सदस्यों के बीच चुनाव होंगे.

Intro:


Body:जोधपुर। पंचायत चुनाव को लेकर नए सिरे से की जा रही लॉटरी के लिए जोधपुर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया है इसके तहत राज्य सरकार की 1 दिसंबर 2019 एवं 12 दिसंबर 2019 को जारी अधिसूचना से प्रभावित वार्ड एवं पंचायत क्षेत्र के लिए लॉटरी की जाएगी। एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा ने बताया कि 31 तारीख को पंचायत समिति मंडोर, केरु , बापिणी , देचू, लोहावट , आउ, फलोदी ,बाप , घंटियाली , ओसियां , तिंवरी , भोपालगढ़ पीपाड़, बावड़ी, लूणी, धवा, चामू व शेखाला की ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्डपंच पद के आरक्षण की लॉटरी सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। सभी पंचायत समिति पर लॉटरी उपखंड अधिकारी की देखरेख में खुलेगी जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे जबकि 3 फरवरी को जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के वार्डों के साथ साथ पंचायत समिति लूणी, धवा, केरु, फलोदी, बाप, घंटियाली, ओसियां, तिंवरी, लोहावट, देचू , बापिणी, शेखाला एवं चामू के वार्डो के आरक्षण की लॉटरी की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जोधपुर जिले में कुल 21 पंचायत समितियों में से सिर्फ तीन पंचायत समितियों में ही चुनाव हो पाए हैं । क्योंकि शेष पंचायतों में परिसीमन किया गया था जिसे न्यायालय में चुनौती देने से चुनाव पर रोक लग गई थी । अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नए सिरे से सरकार ने चुनाव की घोषणा करेगी तो अट्ठारह पंचायत समितियों के सरपंच वार्ड पंच एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ जिला परिषद के सदस्यों के बीच चुनाव होंगे।

बाईट मदनलाल नेहरा, एडीएम प्रथम



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.