भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ के विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों की लॉटरी पंचायत समिति के सभागार भवन में निकाली गई. इस दौरान भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग और बावड़ी उपखंड अधिकारी हेतराम चौहान ने ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई. बाड़वी ग्राम पंचायत में चौथी बार महिला सरपंच बनेगी.
बावड़ी पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों की लॉटरी पंचायत समिति के सभागार भवन में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, बावड़ी उपखंड अधिकारी हेतराम चौहान की मौजूदगी में निकाली गई. इस दौरान 16 महिला और 16 पुरुष बावड़ी पंचायत समिति में सरपंच बनेगें. जिसमें सामान्य के 17, ओबीसी के 7, एससी के 7 और एसटी का एक सरपंच बनेगा.
पढ़ें- हरिद्वारः कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री, नगर निगम ने नहीं कराई अलाव की व्यवस्था
बाड़वी खुर्द ग्राम पंचायत में चौथी बार महिला सरपंच बनेगी, जिस पर वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि नैनाराम चौधरी एवं ग्रामीणों ने आपत्ति जताई. वहीं विनायक पुरा में पिछली बार एसटी की सीट थी और इस बार एससी की सीट खुल गई. जिस पर सुनील पूनिया सहित ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए लॉटरी के दौरान हंगामा किया.
इस दौरान खेड़ापा पुलिस के जवानों द्वारा ग्रामीणों को हंगामा करने से बाहर निकाला गया. ऐसे में बावड़ी पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों की तस्वीर साफ हुई. पंचायत राज चुनाव के नियमों के अनुसार महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया.
16 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हुई, और 16 सीट पर ही पुरुष रहेंगे. वहीं लॉटरी में अपने मन की लॉटरी खुलने वाले सरपंच उम्मीदवार अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इस दौरान प्रधान अल्लाराम मेघवाल, तहसीलदार धनाराम गोदारा,नायब तहसीलदार भचनाराम सिंघड़ मौजूद रहे.