ETV Bharat / state

एनएलयू एंट्रेस टेस्ट 3 को, इस बार से लागू होगा स्टेट रिजर्वेशन - राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर में इस सत्र से प्रदेश के मूल अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू हो जाएगी. यहां 120 मेूं से 35 सीट राजस्थानियों के​ लिए आरक्षित की गई है.

reservation for Rajasthanis in NLU
एनएलयू एंट्रेस टेस्ट 3 को
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 3:47 PM IST

जोधपुर. एनएलयू जोधपुर में इस बार अंडर ग्रेजुएट कोर्स में राजस्थान मूल के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण लागू होगा. जुलाई 2024 से शुरू होने वाले नए सत्र में इस बार 120 सीट में से 35 पर राजस्थानी ही आएंगे. जोधपुर एनएलयू में राजस्थान के छात्र-छात्राओं के आरक्षण को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी, जो इस बार खत्म हुई है. क्लेट का आयोजन करवाने वाली संस्था एमएलयू कंसोर्टियम की वेबसाइट पर जोधपुर एनएलयू में अंडर ग्रेजुएट सीटों का वर्गीकरण भी जारी किया है.

राजस्थान में स्थानीय के लिए सबसे देरी से आरक्षण लागू हुआ है. देश के कई 21 एनएलयू अपने प्रदेश के छात्र-छात्राओं को आरक्षण पहले से ही दे रहे हैं. एनएलयू जोधपुर में पहली बार आरक्षण राजस्थान मूल के विद्यार्थियों के आरक्षण (स्टेट डोमिसाइल) को लेकर बीते पांच से राज्य सरकार और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर के बीच चल रही खींचातन इस साल खत्म हो गई है.

पढ़ें: NLU जोधपुर में इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन, भूटान के जज सहित देश के फॉर्मर चीफ जस्टिस होंगे शामिल

इस साल होने वाली क्लेट: 2024 में एनएलयू जोधपुर ने राजस्थानी मूल के विद्यार्थियों के लिए करीब 29 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है. स्टेट डोमिसाइल के साथ एनएलयू जोधपुर ने पहली बार ओबीसी और एमबीसी आरक्षण का प्रावधान भी किया है. परीक्षा 2024 सत्र के लिए ऑफलाइन मोड पर परीक्षा 3 दिसंबर को होगी. इस साल परीक्षा पैटर्न में भी मुख्य बदलाव प्रश्नों को लेकर किया गया है. इस बार परीक्षा में 150 की जगह 120 प्रश्न ही आएंगे. पेपर 120 अंक का ही रहेगा. रविवार दोपहर 2 से अपराह्न 4 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. राजस्थान में यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर और कोटा शहर में आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का क्लैट 2020 की काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार

  1. 22 एनएलयू में मिलेगा क्लेट के जरिए प्रवेश
  2. 2700 सीटें है सभी एनएलयू में
  3. 70000 करीब परीक्षार्थी बैठेंगे परीक्षा में
  4. 2 घंटे की परीक्षा में 120 प्रश्न आएंगे
  5. 3 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं राजस्थान में

जोधपुर. एनएलयू जोधपुर में इस बार अंडर ग्रेजुएट कोर्स में राजस्थान मूल के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण लागू होगा. जुलाई 2024 से शुरू होने वाले नए सत्र में इस बार 120 सीट में से 35 पर राजस्थानी ही आएंगे. जोधपुर एनएलयू में राजस्थान के छात्र-छात्राओं के आरक्षण को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी, जो इस बार खत्म हुई है. क्लेट का आयोजन करवाने वाली संस्था एमएलयू कंसोर्टियम की वेबसाइट पर जोधपुर एनएलयू में अंडर ग्रेजुएट सीटों का वर्गीकरण भी जारी किया है.

राजस्थान में स्थानीय के लिए सबसे देरी से आरक्षण लागू हुआ है. देश के कई 21 एनएलयू अपने प्रदेश के छात्र-छात्राओं को आरक्षण पहले से ही दे रहे हैं. एनएलयू जोधपुर में पहली बार आरक्षण राजस्थान मूल के विद्यार्थियों के आरक्षण (स्टेट डोमिसाइल) को लेकर बीते पांच से राज्य सरकार और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर के बीच चल रही खींचातन इस साल खत्म हो गई है.

पढ़ें: NLU जोधपुर में इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन, भूटान के जज सहित देश के फॉर्मर चीफ जस्टिस होंगे शामिल

इस साल होने वाली क्लेट: 2024 में एनएलयू जोधपुर ने राजस्थानी मूल के विद्यार्थियों के लिए करीब 29 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है. स्टेट डोमिसाइल के साथ एनएलयू जोधपुर ने पहली बार ओबीसी और एमबीसी आरक्षण का प्रावधान भी किया है. परीक्षा 2024 सत्र के लिए ऑफलाइन मोड पर परीक्षा 3 दिसंबर को होगी. इस साल परीक्षा पैटर्न में भी मुख्य बदलाव प्रश्नों को लेकर किया गया है. इस बार परीक्षा में 150 की जगह 120 प्रश्न ही आएंगे. पेपर 120 अंक का ही रहेगा. रविवार दोपहर 2 से अपराह्न 4 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. राजस्थान में यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर और कोटा शहर में आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का क्लैट 2020 की काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार

  1. 22 एनएलयू में मिलेगा क्लेट के जरिए प्रवेश
  2. 2700 सीटें है सभी एनएलयू में
  3. 70000 करीब परीक्षार्थी बैठेंगे परीक्षा में
  4. 2 घंटे की परीक्षा में 120 प्रश्न आएंगे
  5. 3 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं राजस्थान में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.