ETV Bharat / state

विकास के लिए जोड़े कड़ी से कड़ी : वैभव गहलोत - वैभव गहलोत की खबर

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत लोहावट पहुंचे. यहां उन्होंने कई आमसभाओं को संबोधित किया.

RCA President Vaibhav Gehlot ,आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत लोहावट पहुंचे
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:40 PM IST

लोहावट(जोधपुर). आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत गुरुवार को लोहावट के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने देचू, लोहावट, आऊ और बापिणी में आमसभा को संबोधित किया. अल्पसंख्य मामलात मंत्री सालेह मोहम्म्द और विधायक किसनाराम विश्नोई भी साथ मौजूद रहे.

पढ़ेंः सदन में सरकार को राहत : आगामी विधानसभा सत्र में पूनिया-राठौड़ सहित ये दिग्गज नहीं लगा सकेंगे सवाल

एआईसीसी के सदस्य और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज लोहावट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पे रहे. वैभव गहलोत ने लोहावट, देचू, आऊ और बापिणी में पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. लोहावट कस्बे में आयोजित जनसभा को सबोधित करते हुए वैभव गहलोत ने पंचायती राज के इन चुनावो को गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण चुनाव बताया.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत लोहावट पहुंचे

उन्होंने कहा की गांवो की सरकार के हो रहे इस चुनावों में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लोगों से कड़ी से कड़ी से जोड़ते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. लोहावट में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्य मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद और लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के लोहावट में तालिबान राज वाले बयान पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए उसे केंद्रीय मंत्री की बौखलाहट बताया.

लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई

पढ़ेंः राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रा अवनी लखेरा टोक्यो पैरा ओलंपिक में साधेंगी निशान

उन्होंने कहां की लोहावट में विकास की गंगा बहा दी गई है और लोहावट में कानून व्यवस्था का राज है जिसके चलते उनकी दाल लोहावट में नहीं गल रही है और उसी बोखलाहट के कारण वो तालिबान जेसे अनर्गल बयान दे रहे हैं.

लोहावट(जोधपुर). आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत गुरुवार को लोहावट के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने देचू, लोहावट, आऊ और बापिणी में आमसभा को संबोधित किया. अल्पसंख्य मामलात मंत्री सालेह मोहम्म्द और विधायक किसनाराम विश्नोई भी साथ मौजूद रहे.

पढ़ेंः सदन में सरकार को राहत : आगामी विधानसभा सत्र में पूनिया-राठौड़ सहित ये दिग्गज नहीं लगा सकेंगे सवाल

एआईसीसी के सदस्य और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज लोहावट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पे रहे. वैभव गहलोत ने लोहावट, देचू, आऊ और बापिणी में पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. लोहावट कस्बे में आयोजित जनसभा को सबोधित करते हुए वैभव गहलोत ने पंचायती राज के इन चुनावो को गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण चुनाव बताया.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत लोहावट पहुंचे

उन्होंने कहा की गांवो की सरकार के हो रहे इस चुनावों में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लोगों से कड़ी से कड़ी से जोड़ते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. लोहावट में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्य मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद और लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के लोहावट में तालिबान राज वाले बयान पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए उसे केंद्रीय मंत्री की बौखलाहट बताया.

लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई

पढ़ेंः राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रा अवनी लखेरा टोक्यो पैरा ओलंपिक में साधेंगी निशान

उन्होंने कहां की लोहावट में विकास की गंगा बहा दी गई है और लोहावट में कानून व्यवस्था का राज है जिसके चलते उनकी दाल लोहावट में नहीं गल रही है और उसी बोखलाहट के कारण वो तालिबान जेसे अनर्गल बयान दे रहे हैं.

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.