भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में 14 अप्रेल तक लाॅकडाउन चल रहा है. ऐसे में क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता बाहर से आने वाले लोगों का घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. उनको संक्रमण से बचाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने 200 मास्क चिकित्सा विभाग की टीम को सौंपे हैं.
समन्वयक आशा कार्यकर्ता ब्लॉक भोपालगढ़ रामपाल पचार ने बताया कि, भोपालगढ ब्लॉक क्षेत्र में सभी गांवों में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता कोरोना वायरस को लेकर दूसरे जिलों और राज्य से आने वाले लोगों का घर-घर जाकर सर्वे रही हैं. ऐसे में उनके लिए मास्क की उपलब्धता ना होने पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ से कार्यकर्ताओं के लिए मास्क उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था.
पढ़ें- बेबसी: लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं लोग
जिसपर जाखड़ ने समय रहते तुरन्त 200 मास्क राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर दीपक माथुर, डॉक्टर हनुमान चौधरी, डॉ रविंद्र सारण और चिकित्सा विभाग के श्यामलाल की मौजूदगी में उन्हे सौंपे.