जोधपुर. राज्यसभा सांसद एवं राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक नारायण लाल पंचारिया शनिवार को संसदीय दल के सदस्य चुने गए. वहीं दोबारा उन्हें राज्यसभा में संसदीय दल का सदस्य बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान किया.
पंचारिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भी कार्यकर्ताओं को रूकना नहीं है. आने वाले सभी चुनावों को भाजपा को जीतना है. इसके लिए प्रयास जारी रखना होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी कमल खिलेगा. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने पंचारिया के जोधपुर आगमन पर उनके निवास पर जोधपुर अध्यक्ष जगत नारायण जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
गौरतलब हो कि पंचारिया पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं. वे नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गुजरात चुनाव में संगठन का काम संभाल चुके हैं. प्रदेश में साल 2013 में भाजपा की सरकार बनी तो पंचारिया को राज्यसभा भेजा गया था. इसके अलावा उनके पास प्रदेश में भी दायित्व है. पंचारिया जोधपुर भाजपा के अध्यक्ष एवं महामंत्री भी रह चुके हैं. केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद पंचारिया शनिवार को ही जोधपुर आए थे.