जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के लिए जिला मुख्यालय पर पूरी तैयारियां हो गई हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में गणना होगी. बॉयज कॉलेज में छह और गर्ल्स कॉलेज में चार विधानसभा के मत गिने जाएंगे. इस बार करीब 24 हजार पोस्टल बैलेट और ईपीबीएस गिने जाएंगे. जो इस बार के चुनाव में नजदीकी मामले में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इनकी गणना ईवीएम से पहले शुरू होगी, लेकिन लंबी चलेगी. इसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम और पोस्टल बैलेट के लिए अलग-अलग टेबल लगाई है.
जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां हो गई हैं. सुबह 7 बजे तक राजनीतिक पार्टियों के एजेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए सभी का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया गया है. 8 बजे से मतगणना की शुरूआत पोस्टल बैलेट से होगी. 8.30 बजे ईवीएम की गिनती शुरू होगी. सबसे कम मतगणना में राउंड जोधपुर शहर विधानसभा में 18 है. ऐसे में माना जा रहा है कि यहां का परिणाम सबसे पहले जारी हो सकता है. जबकि सबसे ज्यादा 30 राउंड भोपालगढ में हैं.
पढ़ें: मेवाड़ की इन सीटों पर दिलचस्प मुकाबला, भाजपा-कांग्रेस की बागियों पर नजर
नजदीकी मार्जिन में पोस्टल बैलेट होंगे अहम: जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 22 हजार से ज्यादा लोगों का पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है. जबकि इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) जो जवानों के लिए होता है, उसके एक हजार मत हैं. जानकारों का कहना है कि इस चुनाव के मुकाबले काफी नजदीकी साबित हो सकते हैं. ऐसे में पोस्टल बैलट गिनती अहम हो सकती है. पोस्टल बैलट में खारिज मत से विवाद नहीं हो, इसके लिए प्रशासन ने बाकायदा एक चैकलिस्ट भी बनाई है.
पढ़ें: भीलवाड़ा में मतगणना की तैयारी पूरी, कलेक्टर बोले - किसी भी सूरत में न हो आचार संहिता का उल्लंघन
कहां कितने राउंड होंगे मतगणना के:
- लोहावट : 275 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिए 16 टेबल होगी. इसमें ईवीएम की 12 टैबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएस व कुल 23 राउंड मतगणना के होगें.
- शेरगढ़ : 289 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिए 17 टेबल, जिसमें 12 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएस कुल 25 राउंड मतगणना के होंगे.
- सूरसागर: 248 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिए 14 टेबल, जिसमें 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 ईटीपीबीएस व 25 राउंड मतगणना के होंगे.
- बिलाड़ा : 284 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिए 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएस व 29 राउंड मतगणना के होंगे.
- ओसियां : 255 मतदान केन्द्रों के लिए 14 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएस व 19 राउंड होंगे.
- भोपालगढ़ : 291 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिए 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएस व 30 राउंड राउंड होंगे.
- सरदारपुरा : 225 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिए 12 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएस व 19 राउंड होंगे.
- जोधपुर शहर : 174 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएस व 18 राउंड होंगे.
- फलौदी : 259 मतदान केन्द्र की मतगणना के लिए 14 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएस व 19 राउंड होंगे.
- लूणी : 312 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिए 14 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएस व 23 राउंड होंगे.