जोधपुर. चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में क्रिकेट का खुमार चढ़ने वाला है. अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग आरपीएल करवाने जा रही है. इसका आगाज 19 अगस्त को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम से होगा, हालांकि लीग के मैच जयपुर में भी होंगे. रविवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का दौरा किया और जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बैठकर आयोजन को लेकर चर्चा की.
6 टीमें भाग लेंगी : वैभव गहलोत ने बताया कि उद्घाटन मैच जोधपुर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले जाएंगे. राजस्थान में बीसीसीआई से दो स्टेडियम ही मान्यता प्राप्त हैं, ऐसे में पूरी लीग दो स्टेडियम में ही खेली जाएंगी. जोधपुर में होने वाले उद्घाटन समारोह और अन्य मैचों को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की गई है, ताकि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके. बैठक में जिला एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. कुल 6 टीमें इसमें भाग लेंगी. माना जा रहा है कि यह आयोजन करीब एक माह तक चलेगा.
3 खिलाड़ियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री : वैभव गहलोत ने बताया कि आज जयपुर में सभी टीमों के फ्रेंचाइजी ओपन हो गई. आईपीएल की टीमों में राजस्थान से आरसीए के मार्फत इंटरनेशनल, नेशनल, डोमेस्टिक और आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. उद्घाटन समारोह में प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ अन्य को भी बुलाया जाएगा. राजस्थान के हर जिले से क्रिकेट के खिलाड़ी को आरपीएल खेलने का मौका मिले, इसके लिए हर जिले से 3 खिलाड़ियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. इसके लिए कई जिलों में चयन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जल्दी इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.