ETV Bharat / state

Sanjeevani Scam : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- बिना मांगे SOG को दो बार दे चुका हूं जानकारी, राजनीति से प्रेरित होकर नहीं करें कार्रवाई - Rajasthan Hindi news

संजीवनी घोटाले मामले में एसओजी की ओर से नोटिस मिलने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसओजी राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई नहीं करे. उनसे जो जानकारी मांगी जा रही है, वो दो बार बिना मांगे दे चुके हैं.

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2023, 4:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत.

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संजीवनी घोटाले मामले में एसओजी की ओर से उनको दिए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है. रविवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि आज जो जानकारी उनसे मांगी जा रही है वह वो बिना मांगे दे चुके हैं. एसओजी राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई नहीं करे.

शेखावत ने कहा कि साल 2019 में शुरू हुए संजीवनी मामले में साल 2020 और 2022 में दो बार एसओजी को अपनी तरफ से उन्होंने बैंक ट्रांजेक्शन और संपत्ति का विवरण दिया है. अब पहली बार नोटिस दिया गया है. यह कितना राजनीति से प्रेरित है, नहीं बता सकता, लेकिन साढ़े चार साल बाद नोटिस देकर कहा जा रहा है कि लेनदेन और खातों की जानकारी दीजिए, जबकि बिना मांगे ये सब दे चुका हूं. बता दें कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले में एसओजी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को 10 अक्टूबर को पहली बार नोटिस दिया है. सीएम गहलोत शेखावत को इस घोटाले का आरोपी बता चुके हैं.

पढ़ें. ईडी को एसओजी से जवाब! केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस देकर घेरने की कोशिश

चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी करेगी : विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय होगा. पार्टी कहेगी की चुनाव लड़ना है तो मैं वह चुनाव लड़ूंगा और पार्टी कहेगी की चुनाव नहीं लड़ना है तो चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं पार्टी का सिपाही हूं पार्टी और संगठन के कहने पर ही कार्य करता हूं. भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची कब आएगी, इस सवाल पर शेखावत ने कहा कि हम पहली सूची जारी कर चुके हैं. अब कांग्रेस का नंबर है. कांग्रेस की सूची आने दीजिए, उसके बाद हम अपनी सूची जारी करेंगे.

नड्डा देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र : शेखावत ने बताया कि BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को संभाग स्तरीय कार्यकर्ताओं की विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से जीत का मंत्र फूंकने के लिए एक बैठक लेने वाले हैं. वो कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. आने वाले चुनाव में विजयश्री को प्राप्त करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर दिशा- निर्देश और दृष्टिकोण प्रदान करेंगे. शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे पश्चिमी राजस्थान में अपनी उपस्थिति से एक नई ऊर्जा का संचार किया था. जेपी नड्डा भी इस प्रवास से संगठन को एक नई धार देंगे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत.

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संजीवनी घोटाले मामले में एसओजी की ओर से उनको दिए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है. रविवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि आज जो जानकारी उनसे मांगी जा रही है वह वो बिना मांगे दे चुके हैं. एसओजी राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई नहीं करे.

शेखावत ने कहा कि साल 2019 में शुरू हुए संजीवनी मामले में साल 2020 और 2022 में दो बार एसओजी को अपनी तरफ से उन्होंने बैंक ट्रांजेक्शन और संपत्ति का विवरण दिया है. अब पहली बार नोटिस दिया गया है. यह कितना राजनीति से प्रेरित है, नहीं बता सकता, लेकिन साढ़े चार साल बाद नोटिस देकर कहा जा रहा है कि लेनदेन और खातों की जानकारी दीजिए, जबकि बिना मांगे ये सब दे चुका हूं. बता दें कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले में एसओजी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को 10 अक्टूबर को पहली बार नोटिस दिया है. सीएम गहलोत शेखावत को इस घोटाले का आरोपी बता चुके हैं.

पढ़ें. ईडी को एसओजी से जवाब! केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस देकर घेरने की कोशिश

चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी करेगी : विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय होगा. पार्टी कहेगी की चुनाव लड़ना है तो मैं वह चुनाव लड़ूंगा और पार्टी कहेगी की चुनाव नहीं लड़ना है तो चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं पार्टी का सिपाही हूं पार्टी और संगठन के कहने पर ही कार्य करता हूं. भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची कब आएगी, इस सवाल पर शेखावत ने कहा कि हम पहली सूची जारी कर चुके हैं. अब कांग्रेस का नंबर है. कांग्रेस की सूची आने दीजिए, उसके बाद हम अपनी सूची जारी करेंगे.

नड्डा देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र : शेखावत ने बताया कि BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को संभाग स्तरीय कार्यकर्ताओं की विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से जीत का मंत्र फूंकने के लिए एक बैठक लेने वाले हैं. वो कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. आने वाले चुनाव में विजयश्री को प्राप्त करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर दिशा- निर्देश और दृष्टिकोण प्रदान करेंगे. शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे पश्चिमी राजस्थान में अपनी उपस्थिति से एक नई ऊर्जा का संचार किया था. जेपी नड्डा भी इस प्रवास से संगठन को एक नई धार देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.