ETV Bharat / state

राजस्थान का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, 90 करोड़ आई लागत, यह है खासियत - बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना

जोधपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है. इस कन्वेंशन सेंटर का जल्द मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे.

Rajasthan largest convention centre
Rajasthan largest convention centre
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2023, 7:37 PM IST

राजस्थान का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर

जोधपुर. प्रदेश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर व ऑडिटोरियम का निर्माण पूरा हो चुका है. अब फिनिशिंग की जा रही है. 40 बीघा में करीब 90 करोड़ की लागत से बने इस कल्चरल सेंटर व ऑडिटोरियम का निर्माण जोधपुर विकास प्राधिकरण ने किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2021-22 के बजट में इसकी घोषणा की थी. बता दें कि यह सेंटर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से भी बड़ा है.

बिड़ला ऑडिटोरियम में जहां 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, वहीं इस नवनिर्मित ऑडिटोरियम में 1541 लोग बैठ सकेंगे. इतना ही नहीं इस ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ ही 500 लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री भी इसका दौरा कर चुके हैं और जल्द ही सीएम इसका लोकापर्ण करेंगे. जेडीए के एक्सईएन प्रदीप हुड्डा ने बताया कि आगामी समय में बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना का काम पूरा हो जाएगा, जिसका एक कार्यालय जोधपुर में भी है. साथ ही तेजी से बढ़ती हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री से भी जोधपुर का महत्व बढ़ा है. ऐसे में संस्थानों के बड़े सेमिनार व कांफ्रेंस के लिए भी इस कन्वेंशन सेंटर को तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किए जा सकेंगे, इससे जोधपुर के टूरिज्म को भी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर के RTO भवन का सीएम गहलोत ने किया लोकार्पण, 5 करोड़ की लागत से तैयार हुआ भवन

ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध - सेंटर के निर्माण से जुड़े जेडीए के एक्सईएन प्रदीप हुड्डा ने बताया कि इस सेंटर में दो सेमिनार हॉल, दो कांफ्रेंस हॉल, दो बैंक्वेट हॉल, दो डॉरमेट्री और 50 ग्रीन रूम तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही पेंटिंग स्टूडियो, फोटोग्राफी रूम, आर्ट गैलरी, रिहर्सल रूम, स्टेज वर्कशॉप, दो ओपन बैंक्वेट हॉल सहित अन्य कई खास सुविधाएं यहां मौजूद होंगी. इसके अलावा यहां एक साथ एक हजार से ज्यादा चौपहिया व दुपहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा.

राजस्थान का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर

जोधपुर. प्रदेश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर व ऑडिटोरियम का निर्माण पूरा हो चुका है. अब फिनिशिंग की जा रही है. 40 बीघा में करीब 90 करोड़ की लागत से बने इस कल्चरल सेंटर व ऑडिटोरियम का निर्माण जोधपुर विकास प्राधिकरण ने किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2021-22 के बजट में इसकी घोषणा की थी. बता दें कि यह सेंटर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से भी बड़ा है.

बिड़ला ऑडिटोरियम में जहां 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, वहीं इस नवनिर्मित ऑडिटोरियम में 1541 लोग बैठ सकेंगे. इतना ही नहीं इस ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ ही 500 लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री भी इसका दौरा कर चुके हैं और जल्द ही सीएम इसका लोकापर्ण करेंगे. जेडीए के एक्सईएन प्रदीप हुड्डा ने बताया कि आगामी समय में बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना का काम पूरा हो जाएगा, जिसका एक कार्यालय जोधपुर में भी है. साथ ही तेजी से बढ़ती हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री से भी जोधपुर का महत्व बढ़ा है. ऐसे में संस्थानों के बड़े सेमिनार व कांफ्रेंस के लिए भी इस कन्वेंशन सेंटर को तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किए जा सकेंगे, इससे जोधपुर के टूरिज्म को भी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर के RTO भवन का सीएम गहलोत ने किया लोकार्पण, 5 करोड़ की लागत से तैयार हुआ भवन

ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध - सेंटर के निर्माण से जुड़े जेडीए के एक्सईएन प्रदीप हुड्डा ने बताया कि इस सेंटर में दो सेमिनार हॉल, दो कांफ्रेंस हॉल, दो बैंक्वेट हॉल, दो डॉरमेट्री और 50 ग्रीन रूम तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही पेंटिंग स्टूडियो, फोटोग्राफी रूम, आर्ट गैलरी, रिहर्सल रूम, स्टेज वर्कशॉप, दो ओपन बैंक्वेट हॉल सहित अन्य कई खास सुविधाएं यहां मौजूद होंगी. इसके अलावा यहां एक साथ एक हजार से ज्यादा चौपहिया व दुपहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.