जोधपुर. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर फील्ड में पहुंचने लगे हैं. इसके तहत जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए लगाए गए ऑब्जर्वर डॉ. सीजे चावड़ा रविवार को जोधपुर पहुंचे. चावड़ा लोकसभा क्षेत्र में आनेवाली 8 विधानसभा सीटों के सियासी गणित पर काम करेंगे. शुरुआत जोधपुर शहर उत्तर व दक्षिण दोनों जिले की संयुक्त बैठक से की.
चावड़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम करना है. सरकार की योजनाएं अंदर तक पहुंचे और उसको वोट में परिवर्तित करने के लिए सबको जुटना है. बैठक को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, विधायक मनीषा पंवार, जिलाध्यक्ष सलीम खान और नरेश जोशी ने संबोधित किया. सभी ने चावड़ा को एकजुट होकर काम करने का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि चावड़ा गुजरात के वीजापुर से विधायक हैं. वे अमित शाह के सामने लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
8 विधानसभा सीटों का है जिम्मा : चावड़ा के पास जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की जोधपुर, सरदारपुरा, सूरसागर, लूणी, शेरगढ़, लोहावट, फलोदी और पोकरण सहित आठ विधानसभा का जिम्मा है. उन्होंने बताया कि वे चुनाव तक लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे. कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. दावेदारों से भी मिलेंगे. हर सीट की सर्वे रिपोर्ट एआईसीसी को भेजेंगे.
गहलोत सरकार की योजनाओं का भरोसा : चावड़ा ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, उनको लेकर हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार कांग्रेस की सरकार फिर बनेगी. उन्होंने यह भी बताया कि वे हर विधानसभा में जाएंगे और बैठकें लेंगे. चुनाव तक लगातार दौरे करेंगे.