ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Elections 2023 : सूरसागर से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी पहुंचे जोधपुर, विधायक सूर्यकांता व्यास से लिया आशीर्वाद

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 7:57 PM IST

सूरसागर से भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र जोशी रविवार को जोधपुर पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी थे. उन्होंने सूरसागर की विधायक सूर्यकांता व्यास को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही. उन्होंने सूर्यकांता व्यास से मुलाकात करते हुए उनका आशीर्वाद लिया.

Devendra Joshi statement on suryakanta vyas
सूरसागर के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी पहुंचे जोधपुर
सूरसागर के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी पहुंचे जोधपुर

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से घोषित किए गए प्रत्याशी देवेंद्र जोशी रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर देवेंद्र जोशी ने कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे. खासतौर से सूरसागर की विधायक सूर्यकांता व्यास को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनकी रिश्ते में मौसी भी लगती हैं, वे उनके साथ मिलकर ही चुनाव में आगे बढेंगे. इसके बाद उन्होंने विधायक सूर्यकांता व्यास से मुलाकात की और उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया.

जोशी ने कहा कि सूर्यकांता व्यास जोधपुर ही नहीं पूरे मारवाड़ की वरिष्ठ भाजपा की नेता हैं. उन्होंने उस समय में संघर्ष किया जब भाजपा में बहुत कम लोग हुआ करते थे. सूरसागर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर जोशी ने कहा कि बड़े स्तर पर ऐसा कुछ नहीं है. सभी से मिलकर बात कर लेंगे. गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा की सूची जारी की गई थी, जिसमें जोशी को सूरसागर से उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन जोशी जोधपुर में नहीं थे. इस बीच भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी ने विधायक सूर्यकांता व्यास से उनके घर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सूर्यकांता व्यास ने कहा कि जोशी को पूरा समर्थन है. मिलकर विजयी कराएंगे.

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं गजेंद्र सिंह शेखावत! सूरसागर में भी बदलेंगे समीकरण

दावेदार नेताओं की लगी थी कतार : सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी में कई दावेदार थे, जिन्होंने टिकट के लिए आवेदन किया था. क्षेत्र में तीन-चार ऐसे बड़े नेता भी जो लगातार कार्यकर्ताओं के साथ फील्ड में बने हुए हैं. इनमें सबसे प्रमुख नाम जगत नारायण जोशी का था जो खुद पूर्व में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वसुंधरा समर्थक जोशी ने इस बार जमकर मेहनत की, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इसी तरह यूआईटी के पूर्व सदस्य रहे कमलेश पुरोहित, घनश्याम वैष्णव और पूर्व महापौर घनश्याम ओझा भी दावेदार थे.

पढ़ें : शेखावत का सूर्यकांता व्यास और कैलाश मेघवाल पर तंज, कहा-बुढ़ापा बचपन जैसा, गलतियां हो जाती हैं

क्या फिर से कांग्रेस उतारेगी अल्पसंख्यक प्रत्याशी ? : भारतीय जनता पार्टी ने चेहरा बदलकर अपना उम्मीदवार इस क्षेत्र के लिए घोषित कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कांग्रेस पिछले तीन चुनाव से यहां अल्पसंख्यक को ही उम्मीदवार बनाती आई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार ही मैदान में लाया जाएगा, लेकिन वह चेहरा किसका होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि सीएम गहलोत जिलाध्यक्ष सलीम खान या किसी महिला अल्पसंख्यक को भी यहां से उतार सकते हैं.

सूरसागर के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी पहुंचे जोधपुर

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से घोषित किए गए प्रत्याशी देवेंद्र जोशी रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर देवेंद्र जोशी ने कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे. खासतौर से सूरसागर की विधायक सूर्यकांता व्यास को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनकी रिश्ते में मौसी भी लगती हैं, वे उनके साथ मिलकर ही चुनाव में आगे बढेंगे. इसके बाद उन्होंने विधायक सूर्यकांता व्यास से मुलाकात की और उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया.

जोशी ने कहा कि सूर्यकांता व्यास जोधपुर ही नहीं पूरे मारवाड़ की वरिष्ठ भाजपा की नेता हैं. उन्होंने उस समय में संघर्ष किया जब भाजपा में बहुत कम लोग हुआ करते थे. सूरसागर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर जोशी ने कहा कि बड़े स्तर पर ऐसा कुछ नहीं है. सभी से मिलकर बात कर लेंगे. गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा की सूची जारी की गई थी, जिसमें जोशी को सूरसागर से उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन जोशी जोधपुर में नहीं थे. इस बीच भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी ने विधायक सूर्यकांता व्यास से उनके घर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सूर्यकांता व्यास ने कहा कि जोशी को पूरा समर्थन है. मिलकर विजयी कराएंगे.

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं गजेंद्र सिंह शेखावत! सूरसागर में भी बदलेंगे समीकरण

दावेदार नेताओं की लगी थी कतार : सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी में कई दावेदार थे, जिन्होंने टिकट के लिए आवेदन किया था. क्षेत्र में तीन-चार ऐसे बड़े नेता भी जो लगातार कार्यकर्ताओं के साथ फील्ड में बने हुए हैं. इनमें सबसे प्रमुख नाम जगत नारायण जोशी का था जो खुद पूर्व में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वसुंधरा समर्थक जोशी ने इस बार जमकर मेहनत की, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इसी तरह यूआईटी के पूर्व सदस्य रहे कमलेश पुरोहित, घनश्याम वैष्णव और पूर्व महापौर घनश्याम ओझा भी दावेदार थे.

पढ़ें : शेखावत का सूर्यकांता व्यास और कैलाश मेघवाल पर तंज, कहा-बुढ़ापा बचपन जैसा, गलतियां हो जाती हैं

क्या फिर से कांग्रेस उतारेगी अल्पसंख्यक प्रत्याशी ? : भारतीय जनता पार्टी ने चेहरा बदलकर अपना उम्मीदवार इस क्षेत्र के लिए घोषित कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कांग्रेस पिछले तीन चुनाव से यहां अल्पसंख्यक को ही उम्मीदवार बनाती आई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार ही मैदान में लाया जाएगा, लेकिन वह चेहरा किसका होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि सीएम गहलोत जिलाध्यक्ष सलीम खान या किसी महिला अल्पसंख्यक को भी यहां से उतार सकते हैं.

Last Updated : Oct 22, 2023, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.