जोधपुर. कांग्रेस विरोध के डर से टिकट वितरण में सतर्कता बरत रही है, लेकिन इस बीच अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर में ही बगावत हो गई है. उनके निकटस्थ रहे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और राज्य अभाव अभियोग समिति के सदस्य डॉ. अजय त्रिवेदी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने शुक्रवार देर रात को अपनी पहली 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर जोधपुर शहर से डॉ. त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है.
जो विकास होना चाहिए था, वो नहीं हुआ : डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि वे मुख्यमंत्री के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन बीते पांच साल में उनसे किसी तरह का कम्युनिकेशन नहीं हुआ. बरसों से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं तो कार्यकर्ताओं को भी प्रमोशन चाहिए होता हैं, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ. इसके कारण अब रालोपा का हाथ थामा है. जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में जिस तरीके से आधारभूत विकास होना चाहिए था, ऐसा नहीं हुआ. अगर मौका मिलेगा तो जरूर ये काम करवाएंगे. उन्होंने बताया कि रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल इस बार प्रदेश सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. पार्टी प्रदेश में 125 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है.
क्या होगा असर : अजय त्रिवेदी श्रीमाली ब्राह्मण हैं और कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं. वो अशोक गहलोत के भाषण लिखते थे. इसके साथ ही उनके चुनाव प्रचार की बागडोर भी संभालते थे, लेकिन गत लोकसभा चुनाव के बाद से वे पार्टी में हाशिए पर चले गए. वैभव गहलोत से उनकी पटरी नहीं बैठी. जोधपुर शहर और सूरसागर दोनों विधानसभा में श्रीमाली ब्राह्मण बड़ी संख्या में मतदाता हैं, लेकिन कांग्रेस ने जोधपुर में कभी ब्राह्मण को प्रत्याशी नहीं बनाया. ऐसे में पार्टी पर एक दबाव भी होगा कि सूरसागर से इस बार मांग के अनुरूप ब्राह्मण को उतारे, क्योंकि अभी वहां प्रत्याशी घोषित होना बाकी है. इसके अभाव में डॉ. त्रिवेदी कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा शहर विधानसभा में जाट मतदाता भी हैं, जो रालोपा के साथ जा सकते हैं.
इन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पहली सूची में खींवसर से पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का नाम है. वहीं, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम वडाला, कोलायत से रेवतराम पवार, सहाड़ा से बद्री लाल जाट, बायतु से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मुंड, सांगानेर से महेश सैनी, जोधपुर शहर से डॉक्टर अजय त्रिवेदी का नाम है.