ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में बदलेगा गहलोत का अंदाज, मोदी, शाह की तर्ज पर बनाई ये रणनीति - CM Ashok Gehlot will do road show

CM Gehlot changed the way of campaigning, राजस्थान विधानसभा चुनाव में सरकार को रिपीट करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे सीएम अशोक गहलोत का अंदाज भी बदलता हुआ दिखाई देगा. उनकी ब्रांडिंग पर फोकस करते हुए खास रणनीति तैयार की गई है, जिसके तहत अब सीएम गहलोत भी खुली कार में रोड शो करते हुए नजर आएंगे.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 7:28 PM IST

बदला सीएम गहलोत के प्रचार का अंदाज

जोधपुर. इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खास अंदाज में प्रचार करते नजर आएंगे. सीएम बड़े कस्बों व शहरों में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तर्ज पर खुली कार में रोड शो करेंगे, जिसका ट्रायल बीते सोमवार को जोधपुर शहर में देखने को मिला. दरअसल, सीएम के तीन दिवसीय जोधपुर दौरे के दौरान अनौपचारिक रूप से रोड शो को लेकर चर्चा होने की बात सामने आई थी. साथ ही रोड शो करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि इससे सीधे जनता से संपर्क होता है. ये काफी असरदार माना जाता है. यही कारण है कि इस बार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पार्टी ने अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव किया है और सीएम सभाओं के इतर ज्यादातर रोड शो पर फोकस करेंगे.

आइडिया फ्रॉम डिजाइन बॉक्स : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के फैसलों की ब्रांडिंग लंबे समय से डिजाइन बॉक्सड कर रहा है. डिजाइन बॉक्स ने राजस्थान से पहले हरियाणा, पंजाब, छत्तिसगढ़ में कांग्रेस के लिए प्रचार प्रसार किया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के बडे़ नेता चुनाव में रोड शो पर ज्यादा फोकस करते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए गहलोत के लिए यह रणनीति बनाई गई है.

Rajasthan Assembly Election 2023
बदलेगा सीएम गहलोत के प्रचार का अंदाज

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : जोधपुर में भाजपा की 8, कांग्रेस की 6 सीटों पर फंसा पेंच, यहां जानें सीटवार समीकरण

गहलोत की ब्रांडिंग पर फोकस : राजस्थान में इस बार का विधानसभा चुनाव कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट का भविष्य तय करेगा. 2018 के चुनाव के बाद गहलोत ने जोधपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा की थी, उस समय ही उन्होंने इशारा किया था कि वे इस बार सरकार रिपिट हो इसको लेकर काम करेंगे, लेकिन कोविड और सियासी संकट के बीच सरकार जूझती रही. चुनावी साल के बीच उनकी योजनाओं की ब्रांडिंग पर खासा फोकस किया गया है. इसके लिए बाकायदा पूरी प्लानिंग की गई.

Rajasthan Assembly Election 2023
कांग्रेस की सियासी रणनीति

इसे भी पढ़ें - Rajasthan assembly Election 2023 : पिछले चुनाव में 579 प्रत्याशियों ने छोड़ दिया था मैदान, 1839 की हुई थी जमानत जब्त

आचार संहिता से पहले जो बड़ी घोषणाएं हुई और उनका जहां जहां पर क्रियान्वयन हुआ, उसका प्रचार- प्रसार जिस तरीके से किया गया, वह उसी प्लानिंग का हिस्सा था. राजस्थान में गहलोत सरकार का तीसरा कार्यकाल राजनीतिक रूप से उथल-पुथल भरा रहा है. इस दौरान कई सियासी संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत की रणनीति की चर्चा बनी रही है. उन्होंने तीसरा कार्यकाल पूरा कर लिया है, इसे वे एक उपलब्धि ही बताते हैं.

बदला सीएम गहलोत के प्रचार का अंदाज

जोधपुर. इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खास अंदाज में प्रचार करते नजर आएंगे. सीएम बड़े कस्बों व शहरों में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तर्ज पर खुली कार में रोड शो करेंगे, जिसका ट्रायल बीते सोमवार को जोधपुर शहर में देखने को मिला. दरअसल, सीएम के तीन दिवसीय जोधपुर दौरे के दौरान अनौपचारिक रूप से रोड शो को लेकर चर्चा होने की बात सामने आई थी. साथ ही रोड शो करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि इससे सीधे जनता से संपर्क होता है. ये काफी असरदार माना जाता है. यही कारण है कि इस बार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पार्टी ने अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव किया है और सीएम सभाओं के इतर ज्यादातर रोड शो पर फोकस करेंगे.

आइडिया फ्रॉम डिजाइन बॉक्स : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के फैसलों की ब्रांडिंग लंबे समय से डिजाइन बॉक्सड कर रहा है. डिजाइन बॉक्स ने राजस्थान से पहले हरियाणा, पंजाब, छत्तिसगढ़ में कांग्रेस के लिए प्रचार प्रसार किया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के बडे़ नेता चुनाव में रोड शो पर ज्यादा फोकस करते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए गहलोत के लिए यह रणनीति बनाई गई है.

Rajasthan Assembly Election 2023
बदलेगा सीएम गहलोत के प्रचार का अंदाज

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : जोधपुर में भाजपा की 8, कांग्रेस की 6 सीटों पर फंसा पेंच, यहां जानें सीटवार समीकरण

गहलोत की ब्रांडिंग पर फोकस : राजस्थान में इस बार का विधानसभा चुनाव कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट का भविष्य तय करेगा. 2018 के चुनाव के बाद गहलोत ने जोधपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा की थी, उस समय ही उन्होंने इशारा किया था कि वे इस बार सरकार रिपिट हो इसको लेकर काम करेंगे, लेकिन कोविड और सियासी संकट के बीच सरकार जूझती रही. चुनावी साल के बीच उनकी योजनाओं की ब्रांडिंग पर खासा फोकस किया गया है. इसके लिए बाकायदा पूरी प्लानिंग की गई.

Rajasthan Assembly Election 2023
कांग्रेस की सियासी रणनीति

इसे भी पढ़ें - Rajasthan assembly Election 2023 : पिछले चुनाव में 579 प्रत्याशियों ने छोड़ दिया था मैदान, 1839 की हुई थी जमानत जब्त

आचार संहिता से पहले जो बड़ी घोषणाएं हुई और उनका जहां जहां पर क्रियान्वयन हुआ, उसका प्रचार- प्रसार जिस तरीके से किया गया, वह उसी प्लानिंग का हिस्सा था. राजस्थान में गहलोत सरकार का तीसरा कार्यकाल राजनीतिक रूप से उथल-पुथल भरा रहा है. इस दौरान कई सियासी संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत की रणनीति की चर्चा बनी रही है. उन्होंने तीसरा कार्यकाल पूरा कर लिया है, इसे वे एक उपलब्धि ही बताते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.