ETV Bharat / state

बीजेपी की तीसरी सूची: जोधपुर की इन सीटों पर ज्यादातर पुराने प्रतिद्वंदी होंगे आमने-सामने, शेरगढ़ पर संशय बरकरार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 7:07 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी ने गुरुवार को जोधपुर में 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इसके बाद यहां की अधिकतर सीटों पर अधिकतर पुराने प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे.

BJP announced 7 candidates in Jodhpur
जोधपुर में 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की तीसरी सूची में जोधपुर जिला निर्वाचन क्षेत्र की 10 सीटों में से 9 की स्थिति साफ हो गई है. पार्टी ने गुरुवार की सूची में 7 प्रत्याशियों की घोषणा की है. इनमें फलौदी के पब्बाराम विश्नोई के अलावा सभी गत चुनाव हारे हुए उम्मीदवार हैं. जिले में शेरगढ़ विधानसभा प्रत्याशी को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. यहां प्रत्याशी बदलने की कवायद चल रही है. लेकिन बड़े नेताओं की आपसी खींचतान के चलते अभी निर्णय अटक गया है. गुरुवार की सूची के साथ जिले की 6 सीटों पर कांग्रेस भाजपा की आमने-सामने की स्थिति साफ हो गई है. सरारपुरा से नए चेहरे के रूप में प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को उतारा गया है. वे पहले जेडीए के चेयरमैन रह चुके हैं.

पुराने चेहरों पर दांव: भाजपा ने जिले की 10 सीटों में से 8 पर पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है. सूरसागर में चेहरा बदला है, जबकि शेरगढ़ का प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुआ है. इनके अलावा सभी जगह पर गत बार चुनाव हारे उम्मीदवारों को ही पार्टी ने वापस मैदान में उतारा है. इनमें भोपालगढ़ से पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल, लूणी से पूर्व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल, लोहावट से पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, ओसियां से पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल को उतारा है. जोधपुर शहर से अतुल भंसाली गत बार हारे थे. उन पर विश्वास जताया है. मौजूदा विधायक पब्बाराम विश्नोई को फलौदी से उतारा है.

पढ़ें: हाड़ौती की 10 सीटों पर बीजेपी व कांग्रेस की तस्वीर साफ, सात पर अभी भी इंतजार

6 सीटों के भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवार: भाजपा ने जोधपुर शहर से अतुल भंसाली को टिकट दिया है. उनके सामने कांग्रेस की मनीषा पंवार चुनौती देंगी. सरदारपुरा से बीजेपी ने महेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस ने अशोक गहलोत को मैदान में उतारा है. जबकि ओसियां से कांग्रेस ने दिव्या मदेरणा को और बीजेपी ने भैराराम सियोल को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बिलाड़ा से मोहनराम कटारिया को और भाजपा ने अर्जुनलाल गर्ग को मैदान में उतारा है. भोपालगढ़ से भाजपा ने कमसा मेघवाल को और गीता बरवड़ को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं, लूणी से भाजपा ने जोगाराम पटेल को और कांग्रेस ने महेंद्र सिंह विश्नोई को चुनावी मैदान में उतारा है.

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की तीसरी सूची में जोधपुर जिला निर्वाचन क्षेत्र की 10 सीटों में से 9 की स्थिति साफ हो गई है. पार्टी ने गुरुवार की सूची में 7 प्रत्याशियों की घोषणा की है. इनमें फलौदी के पब्बाराम विश्नोई के अलावा सभी गत चुनाव हारे हुए उम्मीदवार हैं. जिले में शेरगढ़ विधानसभा प्रत्याशी को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. यहां प्रत्याशी बदलने की कवायद चल रही है. लेकिन बड़े नेताओं की आपसी खींचतान के चलते अभी निर्णय अटक गया है. गुरुवार की सूची के साथ जिले की 6 सीटों पर कांग्रेस भाजपा की आमने-सामने की स्थिति साफ हो गई है. सरारपुरा से नए चेहरे के रूप में प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को उतारा गया है. वे पहले जेडीए के चेयरमैन रह चुके हैं.

पुराने चेहरों पर दांव: भाजपा ने जिले की 10 सीटों में से 8 पर पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है. सूरसागर में चेहरा बदला है, जबकि शेरगढ़ का प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुआ है. इनके अलावा सभी जगह पर गत बार चुनाव हारे उम्मीदवारों को ही पार्टी ने वापस मैदान में उतारा है. इनमें भोपालगढ़ से पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल, लूणी से पूर्व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल, लोहावट से पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, ओसियां से पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल को उतारा है. जोधपुर शहर से अतुल भंसाली गत बार हारे थे. उन पर विश्वास जताया है. मौजूदा विधायक पब्बाराम विश्नोई को फलौदी से उतारा है.

पढ़ें: हाड़ौती की 10 सीटों पर बीजेपी व कांग्रेस की तस्वीर साफ, सात पर अभी भी इंतजार

6 सीटों के भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवार: भाजपा ने जोधपुर शहर से अतुल भंसाली को टिकट दिया है. उनके सामने कांग्रेस की मनीषा पंवार चुनौती देंगी. सरदारपुरा से बीजेपी ने महेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस ने अशोक गहलोत को मैदान में उतारा है. जबकि ओसियां से कांग्रेस ने दिव्या मदेरणा को और बीजेपी ने भैराराम सियोल को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बिलाड़ा से मोहनराम कटारिया को और भाजपा ने अर्जुनलाल गर्ग को मैदान में उतारा है. भोपालगढ़ से भाजपा ने कमसा मेघवाल को और गीता बरवड़ को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं, लूणी से भाजपा ने जोगाराम पटेल को और कांग्रेस ने महेंद्र सिंह विश्नोई को चुनावी मैदान में उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.