जोधपुर. आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतारेगी, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है. इतना ही नहीं अगले 24 घंटे में पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है. इसमें जोधपुर से प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान हो सकता है. यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसचिव कपिल राजगुरु ने शुक्रवार को जोधपुर में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि सरदारपुरा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतारेगी. संभवत: अगले 24 घंटे में प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है. राजगुरु ने कहा कि जो प्रत्याशी चुनाव जीत सकते हैं, वो आप के साथ आएं. पार्टी सभी का स्वागत करेगी और उन्हें चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.
तीन 'सी' ही सिर्फ हमारी बाध्यता - कपिल ने कहा कि हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रत्याशी को तीन 'सी' पर खरा उतरना होगा. इसमें कैरेक्टर सही होना चाहिए, क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं हो और व्यक्ति कम्युनल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर पार्टी में अच्छे लोग भी होते हैं. अगर वो भी हमारे साथ आते हैं तो हम उनका खुले दिल से स्वागत करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : आप का भाजपा पर हमला, कहा- मणिपुर और मध्य प्रदेश को देश ने देखा, कानून व्यवस्था की बात न करे भाजपा
8 लाख कार्यकर्ता, 9 हजार पदाधिकारी - प्रदेश सहसचिव ने बताया कि आम आदमी पार्टी का संगठन लगातार राजस्थान में मजबूत हो रहा है. हमने नए सिरे से संगठन को खड़ा किया है. आज पूरे प्रदेश में हमारे आठ लाख कार्यकर्ता और 9 हजार पदाधिकारी हैं. जोधपुर में हमारे 4 हजार कार्यकर्ता बन चुके हैं, यह प्रक्रिया लगातार जारी है.
आप की सात गारंटियां - हाल ही में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जयपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पार्टी की सात गारंटियों की घोषणा की थी. इन गारंटियों को हर जिला स्तर पर भी जारी किया जा रहा है. प्रदेश सहसचिव ने बताया कि गारंटी और घोषणापत्र में फर्क होता है. केजरीवाल ने गारंटी दी है तो सरकार आने पर उसे लागू भी किया जाएगा.