लूणी (जोधपुर). क्षेत्र में प्रशिक्षु आरपीएस और कार्यवाहक थानाधिकारी रातानाड़ा शालिनी बजाज के नेतृत्व में थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ कई कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान पुलिस ने इलाके में चल रहे अवैध हुक्का बार पर दबिश दी. जहां धूम्रपान अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए और आरपीजीओ और आरएनसी एक्ट में भी मुकदमे दर्ज किए.
कार्यवाहक थानाधिकारी शालिनी बजाज ने बताया कि पुलिस कमिश्नर जोश मोहन और डीसीपी धर्मेंद्र यादव के आदेश के बाद इलाके में चल रहे अवैध हुकाबारों पर दबिश दी गई. इस दौरान हवेली कैफे और बर्ड्स कैफे पर टीमों ने कार्रवाई की और मौके से हुक्के के कई फ्लेवर जब्त किए. दोनों ही हुक्का बार संचालकों को गिरफ्तार किया है.
साथ एक मुकदमा जुआरियों के खिलाफ भी दर्ज किया गया और कई जुआरियों को हिरासत में लिया गया. आरएनसी एक्ट के तहत भी मुकदमा बनाया गया. हुक्का बार की कार्रवाई के अलावा दो अन्य मुकदमे भी धूम्रपान अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं. पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी इलाके में जारी रहेगी.