ओसियां(जोधपुर). जिले में नेहरु युवा केंद्र जोधपुर की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 50 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगित में हिस्सा लिया. इस दौरान शहीद भवानी सिंह स्मारक से प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
वहीं प्रतियोगिता में पहले स्थान पर महिला वर्ग में पुष्पा, दूसरे स्थान पर मनीषा और तीसरे स्थान पर सुमन आई हैं. साथ ही पुरुष वर्ग में प्रथम जेठूसिंह, द्वितीय महेंद्र सिंह, तृतीय दिनेश रहे.
सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि, प्रतिभागियों ने कोरोना जागरूकता दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दौड़ लगाई है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. बंसीलाल जाखड, नेहरु युवा केंद्र के सदस्य दिनेश बिश्नोई, विशिष्ट अतिथि डॉ. रवि प्रकाश सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे.
पढ़ें: अनूठी पहल: कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर
लोहावट में विधायक ने महाविद्यालय परिसर का किया निरीक्षण..
जोधपुर के लोहावट में गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय के अस्थायी भवन का लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने अवलोकन किया. जिसके बाद उन्होंने महाविद्यालय के अस्थायी भवन का अवलोकन कर अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.
विधायक विश्नोई ने एसडीएम राजीव शर्मा, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों सहित महाविद्यालय संचालित भवन का अवलोकन कर कॉलेज परिसर में छात्रों व स्टाफ के लिए विभिन्न सुविधाए मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं.