भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड में कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में राजफैड की ओर से समर्थन मूल्य 7050 पर 4 नवंबर से शुरू हुई मूंग खरीद 30 दिसम्बर तक लगातार चल रही है. सोमवार को 200 किसानों को मूंग खरीद के लिए मैसेज किया गया था, लेकिन 6 किसान ही मूंग खरीद करवाने पहुंचे.
बता दें कि इस समय भोपालगढ़ में अंतिम रूप से मूंग खरीद लगभग पूर्ण हो गई है. बाहर मार्केट में भी 7000 से 7200 प्रति क्विंटल के हिसाब से मुंग खरीद होते ही किसान भोपालगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति में खरीद के लिए नहीं ला रहे हैं. अब तक लगभग 3577 किसानों के 66619.5 क्विंटल की मूंग खरीद हो चुकी है. जो लगभग 47 करोड़ रुपए की है.
पढ़ेंः जोधपुरः काजरी में उन्नत खेती पर किसानों को प्रशिक्षण
मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपाली सोनी ने बताया कि भोपालगढ़ क्रय केंद्र पर सोमवार शाम तक 3577 किसानों के मूंग खरीद किया गया. क्षेत्र के किसान को किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी नहीं हो इसके लिए मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया की ओर समिति स्तर पर बारदाना, कांटे, सीसीटीवी और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर दी गई है. खरीद का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चल रहा है. तुलाई हेतु टोकन मूंग ट्रॉली खरीद केंद्र पर पहुंचने पर ही दिया जा रहा है.
पढ़ेंः कुसुम योजना से किसानों को बिजली बिल के झंझट से मिलेगी मुक्ति, डूंगरपुर में 24 हजार किसानों को फायदा
वहीं टोकन सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही दिया जा रहा है. सोमवार को मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया ने मूंग खरीद केंद्र का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया. प्रति किसान अधिकतम 25 किंवतल की मूंग खरीद करवा सकता है.
फैक्ट फाइल
- कांटे- 10
- बैग खरीदे- 133239
- किंवटल खरीद- 66619.5
- कुल मूल्य 47- करोड़