ETV Bharat / state

Corona को दावत दे रहे भोपालगढ़वासी, नहीं हो रही COVID- 19 गाइडलाइन की पालना

जोधपुर के भोपालगढ़ में सब्जी मंडी, ठेलों, मण्डियों, दुकानों, बैंकों और सोसायटियों में भीड़भाड़ रहना इन दिनों आम बात हो गई है. अब कोई पुलिसकर्मी भी वहां आकर कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करवाते नहीं दिखते है. जिसका परिणाम ही है कि कोरोना समय के साथ-साथ और फैलता जा रहा है.

Jodhpur news,  rajasthan news,  rajasthan news,  etvbharat news,  भोपालगढ़ की खबर,  जोधपुर में कोरोना,  unlock in bhopalgarh, भोपालगढ़ में कोरोना
आ कोरोना मुझे मार
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:50 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). लॉकडाउन की सख्ती के बाद शुरू हुए अनलॉक में आमजन ज्यादा लापरवाह हुआ है. वे शायद ये भूल गए है कि जब भोपालगढ़ में पहला पॉजिटिव आया था, तब पूरा क्षेत्र सन्न रह गया था. लोगों ने कई दिनों तक घर की चौखट के बाहर कदम तक नहीं रखा था. अब तो हालात ऐसे नजर आने लगे हैं, जैसे कोरोना नाम का कोई खौफ मन में रहा ही नहीं.

अनलॉक में आमजन ज्यादा लापरवाह हुआ

समय के साथ-साथ कोरोना और भी भयानक रूप में सामने आ रहा है, लेकिन भोपालगढ़ की जनता की ओर से बाजारों में जमकर लापरवाही बरती जा रही है. वहीं उपखंड प्रशासन बार-बार लोगों से आग्रह करते-करते थक चुके है. ऐसे में इन लोगों की लापरवाही से पिछले 4 दिनों में भोपालगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए हैं और आने वाले समय में यह संक्रमण और तेजी से फैलने की संभावनाएं है. भोपालगढ, हिरादेसर, नाड्सर, अरटिया कल्ला, नांदिया प्रभावती, आसोप, चौकड़ी कला, बारनि खुर्द, देवातड़ा गांव भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें- RU में कुलपति चयन प्रक्रिया: हमें विश्वास है कि UGC के नियमों की होगी पालना : हाईकोर्ट

लापरवाही की पराकाष्ठा देखें-

अब सैनिटाइजर का उपयोग भी कहीं-कहीं ही दिखाई देता है. कार्यालय में लगी सैनिटाइजर मशीनें प्राय: बंद हो चुकी है. मास्क नाक से उतर कर गले तक लटक गए हैं. किसी को न खुद की फिक्र है और न अपने परिजन की. विना मास्क के लोग बाहर घूम रहे हैं और फिर उसी हालात में अपने परिवारजनों के साथ बिना नहाए-धोए घुल-मिल कर रह रहे हैं. ये कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण नहीं है तो क्या है?

Jodhpur news,  rajasthan news,  rajasthan news,  etvbharat news,  भोपालगढ़ की खबर,  जोधपुर में कोरोना,  unlock in bhopalgarh, भोपालगढ़ में कोरोना
सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

गाड़ी ट्रैक्टर में बिना मास्क घूम रहे लोग-

भोपालगढ़ में खुलेआम हर रोज बड़ी संख्या में ग्रामीण गाड़ी और ट्रैक्टर में बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनको रोकने के लिए ना तो प्रशासनिक अमला आगे आ रहा है और ना ही पुलिस इनकी ओर विशेष ध्यान दे रही है.

किसी भी बैंक अथवा इस तरह के कॉपरेटिव सासाइटी के कार्यालय में चले जाएं. कोई आपको सख्ती से कहने वाला नहीं है कि आप सैनिटाइजर से हाथ साफ कर लें या मास्क को सही से लगा लें. कहें भी क्यों? अब प्राय: ये कहते-कहते सभी थक चुके हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी तो अब स्वयं अपनी है, हम क्यों किसी के कहने का इंतजार करें.

पढ़ें- राजस्थान के इन 4 शहरों से चलेंगी 10 प्राइवेट ट्रेनें, प्रस्ताव हुआ तैयार

कई बार लोगों को भीड़ में ऐसा भी कहते देखा है, 'ये कोरोना क्या तुम्हें ही होना है क्या, मास्क उतार कर बात कर, सही सुनाई नहीं दे रहा'. ऐसा कहने वाले खुद के साथ-साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं.

यदि अभी भी नहीं संभले तो आने वाला समय भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. ये उपखंड क्षेत्र लॉकडाउन के दौरान बहुत ही अनुशासित रहा है. उस अनुशासन की एक बार फिर से जरूरत महसूस हो रही है, ताकि इस उपखंड क्षेत्र को स्वस्थ और सुरक्षित रखा जा सके.

भोपालगढ़ (जोधपुर). लॉकडाउन की सख्ती के बाद शुरू हुए अनलॉक में आमजन ज्यादा लापरवाह हुआ है. वे शायद ये भूल गए है कि जब भोपालगढ़ में पहला पॉजिटिव आया था, तब पूरा क्षेत्र सन्न रह गया था. लोगों ने कई दिनों तक घर की चौखट के बाहर कदम तक नहीं रखा था. अब तो हालात ऐसे नजर आने लगे हैं, जैसे कोरोना नाम का कोई खौफ मन में रहा ही नहीं.

अनलॉक में आमजन ज्यादा लापरवाह हुआ

समय के साथ-साथ कोरोना और भी भयानक रूप में सामने आ रहा है, लेकिन भोपालगढ़ की जनता की ओर से बाजारों में जमकर लापरवाही बरती जा रही है. वहीं उपखंड प्रशासन बार-बार लोगों से आग्रह करते-करते थक चुके है. ऐसे में इन लोगों की लापरवाही से पिछले 4 दिनों में भोपालगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए हैं और आने वाले समय में यह संक्रमण और तेजी से फैलने की संभावनाएं है. भोपालगढ, हिरादेसर, नाड्सर, अरटिया कल्ला, नांदिया प्रभावती, आसोप, चौकड़ी कला, बारनि खुर्द, देवातड़ा गांव भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें- RU में कुलपति चयन प्रक्रिया: हमें विश्वास है कि UGC के नियमों की होगी पालना : हाईकोर्ट

लापरवाही की पराकाष्ठा देखें-

अब सैनिटाइजर का उपयोग भी कहीं-कहीं ही दिखाई देता है. कार्यालय में लगी सैनिटाइजर मशीनें प्राय: बंद हो चुकी है. मास्क नाक से उतर कर गले तक लटक गए हैं. किसी को न खुद की फिक्र है और न अपने परिजन की. विना मास्क के लोग बाहर घूम रहे हैं और फिर उसी हालात में अपने परिवारजनों के साथ बिना नहाए-धोए घुल-मिल कर रह रहे हैं. ये कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण नहीं है तो क्या है?

Jodhpur news,  rajasthan news,  rajasthan news,  etvbharat news,  भोपालगढ़ की खबर,  जोधपुर में कोरोना,  unlock in bhopalgarh, भोपालगढ़ में कोरोना
सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

गाड़ी ट्रैक्टर में बिना मास्क घूम रहे लोग-

भोपालगढ़ में खुलेआम हर रोज बड़ी संख्या में ग्रामीण गाड़ी और ट्रैक्टर में बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनको रोकने के लिए ना तो प्रशासनिक अमला आगे आ रहा है और ना ही पुलिस इनकी ओर विशेष ध्यान दे रही है.

किसी भी बैंक अथवा इस तरह के कॉपरेटिव सासाइटी के कार्यालय में चले जाएं. कोई आपको सख्ती से कहने वाला नहीं है कि आप सैनिटाइजर से हाथ साफ कर लें या मास्क को सही से लगा लें. कहें भी क्यों? अब प्राय: ये कहते-कहते सभी थक चुके हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी तो अब स्वयं अपनी है, हम क्यों किसी के कहने का इंतजार करें.

पढ़ें- राजस्थान के इन 4 शहरों से चलेंगी 10 प्राइवेट ट्रेनें, प्रस्ताव हुआ तैयार

कई बार लोगों को भीड़ में ऐसा भी कहते देखा है, 'ये कोरोना क्या तुम्हें ही होना है क्या, मास्क उतार कर बात कर, सही सुनाई नहीं दे रहा'. ऐसा कहने वाले खुद के साथ-साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं.

यदि अभी भी नहीं संभले तो आने वाला समय भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. ये उपखंड क्षेत्र लॉकडाउन के दौरान बहुत ही अनुशासित रहा है. उस अनुशासन की एक बार फिर से जरूरत महसूस हो रही है, ताकि इस उपखंड क्षेत्र को स्वस्थ और सुरक्षित रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.