भोपालगढ़ (जोधुपर). गांव की सरकार चुनने के लिए तीसरे चरण के चुनाव 29 जनवरी को होंगे. ऐसे में तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया के तहत जोधपुर जिले के पंचायत समिति बिलाड़ा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पंच सरपंचों के लिए नामांकन दाखिल हुए.
बिलाड़ा पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के लिए 242 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरे. वहीं 286 वार्डों में 578 वार्ड पंच के लिए नामांकन भरे गए. चंदेलाव में मात्र 1 नामांकन प्राप्त हुआ. यहां निर्वाचन निर्विरोध होने की संभावना बनती जा रही है.
यह भी पढ़ें. कोटाः भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने ग्रहण किया पदभार
इसके साथ ही चंदेलाव में वार्ड पंच के भी सभी वार्डों में एक-एक ही आवेदन आए हैं. सरपंच पद के लिए सबसे ज्यादा 18 नामांकन बीजवाडिया में आए हैं. उप जिला कलेक्टर बिलाड़ा रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
पंचायत नामांकन
- खरिया मीठापुर 10
- उदलियावास 15
- कालाउना 8
- झाक 6
- संबाड़िया 4
- रनसिगांव 10
- हरियाढाणा 15
- पटेलनगर 6
- खेजड़ला 13
- पिचियाक 9
- भावी 5
- घणामगरा 5
- लाम्बा 7
- बाला 7
- बिजवाड़िया 18
- बरना 11
- जेतिवास 8
- मालकोसनी 6
- पडासला कला 8
- हरियाडा 9
- रामासनी 4
- चांदेलाव 1
- रावर 10
- ओलवी 9
- कापरड़ा 12
- बिनावास 7
- बिजासनी 5
- जसवंतपुरा 4
- सिंधी नगर 6
- हुनगांव कला 4