जोधपुर. जिले में शुक्रवार को हुए NRC और CAA के विरोध में शहर के जालोरी गेट पर प्रदर्शन किया गया. जहां कुछ आसामाजिक तत्वों ने प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ शुरू कर दी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया.
जिसके बाद पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया. वहीं, इस घटना के विरोध में शनिवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर को बीजेपी के जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया और जोधपुर के पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें- EXCLUSIVE.....CAA पर बोले गृह राज्यमंत्री, विरोध के नाम पर लोगों को बांट रहीं राजनीतिक पार्टियां
राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने बताया कि उनकी तरफ से जोधपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया है. साथ ही विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने वाले युवकों सहित पथराव करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है. राज्यसभा सांसद का कहना है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रखने की बात करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं के गृह नगर में ऐसी घटनाएं होना शर्मनाक है.
नारायण पंचारिया के साथ आए सभी लोगों ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने भी आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं और उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.