ओसियां (जोधपुर). वैश्वविक महामारी कोरोना से बचाव और सोशल डिस्टेसिंग ही इसका उपचार है. जिसको लेकर लोगों को प्रशासन द्बारा लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र के तिंवरी कस्बेवासियों को जागरूक करने के लिए स्थानीय पुलिस ने बाइक रैली निकाली.
ये रैली तिंवरी कस्बे के बस स्टैण्ड से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, पुराना बाजार, ओसियां चौराहा, पंचायत समिति, तहसील परिसर होते हुये वापस पुलिस चौकी पहुंची. इस रैली में पुलिसकर्मियों ने वाहनों पर लगे माइक के जरिए लोगों को मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और घरों में रहने की अपील का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में एक डॉक्टर समेत 8 नए Corona पॉजिटिव आए सामने, 51 पर पहुंचा कुल आंकड़ा
मथानिया थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेसिंग ही है. लोग अपने घरों में रहें. बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले. वहीं डोटसरा ने लॉकडाउन के दौरान प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने के लिए स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया.