ETV Bharat / state

जोधपुर में पुलिस की ओर से डायलिसिस मरीज की गई मदद - डायलिसिस मरीज

लॉकडाउन में पुलिस के जवान लगातार लोगों की मदद करlते दिखाई दे रहे हैं. साथ जरूरतमंदों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करवाने और कई मदद कर रहे हैं. इसी के तहत जिले के महामंदिर इलाके में एक मरीज को महीने में दो बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है. इसपर पुलिस ने उसकी मदद की.

rajasthan latest news  jodhpur latest news
पुलिस की ओर से डायलिसिस मरीज की गई मदद
author img

By

Published : May 15, 2021, 7:46 PM IST

जोधपुर. लॉकडाउन में पुलिस के जवान रात-दिन सड़कों पर ड्यूटी करने के साथ-साथ जरूरतमंदों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करवा रहे हैं. साथ ही उन्हें घर बैठे दवाइयां उपलब्ध करवाने का काम भी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम हो या अभय कमांड सेंटर अगर किसी व्यक्ति का फोन आता है तो पुलिस के जवान सम्बंधित व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं.

पुलिस की ओर से डायलिसिस मरीज की गई मदद

इसी के तहत शनिवार को महामंदिर इलाके के जयंतिलाल नाम से एक मरीज को महीने में दो बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है. इसपर पुलिस ने जयन्तिलाल की मदद की ओर उन्हें घर से 5वीं रोड स्थित मिश्रीमल बाफना अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका डायलिसिस करवाकर उन्हें वापस घर छोड़ा गया. एबीसीडी भागचंद ने बताया कि जयंतीलाल को महीने में दो बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है. जिसकी पुलिस को सूचना मिली थी. जिसपर उच्च अधिकारियों ने निर्देश जारी किए थे कि उसे डायलिसिस में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

पढ़ें: मेवाड़ के प्रसिद्ध महंत 1008 खंडे़श्वर महाराज पंचतत्व में विलीन, 17 साल एक पैर पर खड़े रहकर की थी तपस्या

इसके तहत खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत थाने की जीप ले गए और डायलसिस करवाया. साथ ही अभय कमांड में लगे पुलिस के जवान भी जरूरतमंदों का फोन आने पर वहां के बीट कांस्टेबल को मौके पर भेजते हैं और कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद करवा रहे हैं. इस तरह कोरोना काल में पुलिस का यह चेहरा लोगों के दिलों में जगह बना रहा है.

गौरतलब है कि हाल ही में उम्मेद अस्पताल में प्रसव के 2 दिन बाद छुट्टी मिलने पर जच्चा-बच्चा को घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था. जिसपर खंडा फलसा थाना अधिकारी ने अपनी पुलिस जीप भेजकर जच्चा-बच्चा को सुरक्षित घर पहुंचाया था.

जोधपुर. लॉकडाउन में पुलिस के जवान रात-दिन सड़कों पर ड्यूटी करने के साथ-साथ जरूरतमंदों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करवा रहे हैं. साथ ही उन्हें घर बैठे दवाइयां उपलब्ध करवाने का काम भी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम हो या अभय कमांड सेंटर अगर किसी व्यक्ति का फोन आता है तो पुलिस के जवान सम्बंधित व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं.

पुलिस की ओर से डायलिसिस मरीज की गई मदद

इसी के तहत शनिवार को महामंदिर इलाके के जयंतिलाल नाम से एक मरीज को महीने में दो बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है. इसपर पुलिस ने जयन्तिलाल की मदद की ओर उन्हें घर से 5वीं रोड स्थित मिश्रीमल बाफना अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका डायलिसिस करवाकर उन्हें वापस घर छोड़ा गया. एबीसीडी भागचंद ने बताया कि जयंतीलाल को महीने में दो बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है. जिसकी पुलिस को सूचना मिली थी. जिसपर उच्च अधिकारियों ने निर्देश जारी किए थे कि उसे डायलिसिस में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

पढ़ें: मेवाड़ के प्रसिद्ध महंत 1008 खंडे़श्वर महाराज पंचतत्व में विलीन, 17 साल एक पैर पर खड़े रहकर की थी तपस्या

इसके तहत खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत थाने की जीप ले गए और डायलसिस करवाया. साथ ही अभय कमांड में लगे पुलिस के जवान भी जरूरतमंदों का फोन आने पर वहां के बीट कांस्टेबल को मौके पर भेजते हैं और कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद करवा रहे हैं. इस तरह कोरोना काल में पुलिस का यह चेहरा लोगों के दिलों में जगह बना रहा है.

गौरतलब है कि हाल ही में उम्मेद अस्पताल में प्रसव के 2 दिन बाद छुट्टी मिलने पर जच्चा-बच्चा को घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था. जिसपर खंडा फलसा थाना अधिकारी ने अपनी पुलिस जीप भेजकर जच्चा-बच्चा को सुरक्षित घर पहुंचाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.