जोधपुर. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस की ओर से एक खास पहल की गई. यहां पुलिस ने राह चलते लोगों को दूध पिला कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. पुलिस ने आम जनता को बताया, कि दारू से नहीं बल्कि दूध से नववर्ष का स्वागत करें. जोधपुर के महामंदिर थाना एडीसीपी डॉ तेजपाल, थानाधिकारी सुमेरदान चारण सहित सभी जवानों ने आने-जाने वाले लोगों को दूध पिलाया और नए साल में नशा ना करने की सलाह दी.
एडीसीपी डॉ तेजपाल ने बताया, कि वर्तमान में युवा पीढ़ी पर नशा हावी होता दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से युवा भटक रहे हैं. नशे के कारण अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है. लिहाजा पुलिस ने यह पहल की है. आमतौर पर युवा अपना नववर्ष नशीले पदार्थ पीकर मनाते हैं. लेकिन इस बार पुलिस ने जनता और युवाओं को जागरूक करते हुए कहा, कि इस बार वो दूध पीकर नववर्ष मनाएं.
महामंदिर थाना पुलिस ने थाने के बाहर चौराहे पर ही दूध लगाया गया और आने-जाने वाले सभी लोगों को दूध पिला कर उनसे नशा ना करने की अपील भी की गई. नशे के खिलाफ और नववर्ष पर शराब का सेवन नहीं करने को लेकर जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस की पहल की सराहना भी हो रही है.