जोधपुर. बनाड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को भोपालगढ़ रोड पर तरबूज के बीज से भरे कार्टून के नीचे छुपाई अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. देर रात तक पुलिस अवेध शराब के कार्टन की गिनती करती रही. पुलिस के अनुसार शराब की कीमत 40 लाख रुपए है. इस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा था उसे एक तस्कर एस्कॉर्ट कर रहा था. वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया कि बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम खोजा को पुख्ता सूचना मिली थी कि भोपालगढ़ रोड से शराब का ट्रक पार होगा. इसके लिए पिछले 24 घंटे से पुलिस अलर्ट पर थी और लगातार की मॉनिटरिंग की जा रही थी. शुक्रवार रात को करीब 8 बजे भोपालगढ़ रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक को रोका तो उसके अंदर तरबूज के बीजों से भरे प्लास्टिक के कट्टे थे, लेकिन पुलिस को सूचना दी कि इसमें अवैध शराब है. इसलिए पुलिस ट्रक को थाने लाई और तरबूज के बीजों से भरे कट्टे उतारे गए. कटों के नीचे 600 से ज्यादा शराब के कार्टन मिले. जिनमें 7200 से अधिक शराब की बोतलें मिली.
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया इस प्रकरण में खेड़ापा थाना क्षेत्र निवासी ईश्वर सिंह पाली जिले के नाना थाना अंतर्गत निवासी ट्रक चालक हीराराम देवासी और सिरोही जिले के कैलाश नगर निवासी रामलाल बागरी को गिरफ्तार किया गया. जबकि इस शराब तस्करी का मुखिया नागौर जिले निवासी महेंद्र सिंह जो कि अपनी गाड़ी से ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहा था वह पुलिस के पकड़ में नहीं आया.
पढ़ें : Operation Vajra Prahar: राजस्थान में अपराध घटा, आर्म्स एक्ट, मादक पदार्थ और अवैध शराब के मामले बढ़े
गुजरात जानी थी शराब : थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि ट्रक में बरामद अवैध शराब पंजाब निर्मित है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि या ट्रक गुजरात जा रहा था वहां शराब की डिलीवरी होनी थी. साथी शराब तस्कर महेंद्र सिंह नागौर के रास्ते गुजरात भेज रहा था. इसलिए ट्रक जोधपुर होकर जा रहा था. हालांकि महेंद्र सिंह मौके से भाग गया. ट्रक का मथानिया, कारवड़ और मंडोर थाना पुलिस पीछा कर रही थी. बनाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ लिया.