जोधपुर. पिछले साल ईद के मौके पर जिले में सांप्रदायिक तनाव के मामले में पुलिस ने एक लंबे समय से वांटेड आरोपी को गिरफ्तार (Communal Tension Case in Jodhpur) किया है. सदर बाजार थाना पुलिस ने आरोपी खिमांशु गहलोत को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी एसीपी चक्रवर्ती के अनुसार, खिमांशु गहलोत लंबे समय से वांटेड था, जो बीते साल 2 मई की रात 3 मई को ईद के दिन हुई सांप्रदायिक घटना में नामजद आरोपी है. वह 8 महाने से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई थी. वह सदर बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है.
अब तक 34 आरोपी गिरफ्तार: एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि घटना को लेकर दर्ज मामलों में दोनों तरफ से कुल 34 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. करीब सौ लोगों को शांति भंग के आरोप में भी उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब ये घटना हुई थी. अभी इस मामले और भी गिरफ्तारी होगी. उन्होंने बताया कि मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
जालोरी गेट पर झंडा लगाने से हुआ था विवाद: बीते साल 2 मई की रात को जालोरी गेट पर अगले दिन ईद के चलते सजावट की जा रही थी. उस दौरान सजावट करने वाले युवकों ने वहां स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर भगवा झंडा लगा दिया. इसको लेकर रात को विवाद हो गया. दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे. बमुश्किल हालात काबू में आए थे. घटना के बाद से अब तक जालोरी गेट सर्किल पर प्रवेश प्रतिबंधित है. किसी भी समुदाय के पर्व पर सजावट बंद हो गई. सिर्फ तिरंगा ही लगाने की व्यवस्था की गई थी जो अभी तक जारी है.
पढ़ें: Jodhpur violence Case: दीपक की पीठ में चाकू घोंपने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईद पर हुई हिंसा, लगा कर्फ्यू: साल 2022 में 3 मई की सुबह जालौर गेट के पास स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद युवकों की भीड़ जालोर गेट की तरफ आ गई. भीड़ में शामिल लोगों ने वहां पर भगवा झंडा देखा तो आक्रोशित हो गए और झंडा उतारने के लिए जालोरी गेट सर्किल में घुसने लगे. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान रास्ते में खुली दुकानों में मारपीट की गई. लोगों पर पत्थर फेंके गए. बाइक पर सवार एक युवक की पीठ में चाकू घोंप दिया गया था. इस घटना के बाद भीतरी शहर के थाना क्षेत्रों में कई दिनों तक कर्फ्यू लगाना पड़ा था.