ओसियां (जोधपुर). जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत ओसियां पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने ओसियां कस्बे में अवैध अफीम दूध के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कि किया है.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ओसियां कस्बे में कुछ जगह चोरी छिपे अवैध अफीम दूध की बिक्री की जा रही है, जिस पर पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देते के लिए किसन सिंह पुत्र भोम सिंह को अवैध अफीम खरीददार पारसराम पुत्र पुरखाराम, निवासी नेवारा को गिरफ्तार कर 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध भी बरामद किया गया.
पढ़ें- HC ने जेडीए, जोधपुर निगम उत्तर और दक्षिण के आयुक्त को किया तलब
वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस की ओर से उक्त अभियुक्तों से अवैध अफीम सप्लायरों के सबंध में पूछताछ जारी है. बता दें कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के तस्करों और सप्लायरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई जारी है.