ओसियां (जोधपुर). मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान जोधपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पुलिस-प्रशासन को बेहद सख्त होने पर मजबूर कर रही है. जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वालों और बेवजह बाजार में घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को ओसियां कस्बे में आवश्यक दुकानों (मेडीकल, किराना और सब्जी की दुकानों) को छोड़कर बाजार पूर्णतया बंद रहा. कस्बे में दोपहर तक आवश्यक दुकानों सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुली रहीं.
पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 306 अनाधिकृत वाहन जब्त, धारा 144 के उल्लंघन पर 18 व्यक्ति गिरफ्तार
वहीं, ओसियां क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार को उपखंड अधिकारी रतनलाल रेगर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से साथ इमरजेंसी बैठक की. इसमें लाॅकडाउन के दौरान सख्ती के साथ मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग की पालना कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि क्षेत्र में बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले दुपहिया वाहनों पर रोक लगाने के लिए भीड़-भाड़ वालें इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है. ऐसी जगहों पर नाकाबंदी करते हुए बल्लियां लगाई जाएंगी. बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.