भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दल ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को हेलीकॉप्टर से स्प्रे करवा कर टिड्डी दल पर नियंत्रण करने का कार्यक्रम चलाया. वहीं, टिड्डियों के नियंत्रण के लिए पहली बार भोपालगढ़ में निजी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया गया.
उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बताया कि भोपालगढ के बिरानी, रूदिया, हिरादेसर के पास खेतों में 5 से 7 किमी क्षेत्र में टिड्डी दल ने पड़ाव डाला था. प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए हेलीकॉप्टर की सहायता से कीटनाशक का छिड़काव कर खत्म किया.
यह भी पढ़ें. जोधपुरः पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने संभाला पदभार
बुधवार की सुबह 7.30 से 9:30 बजे तक टिड्डी नियंत्रण दल ने हेलीकॉप्टर के सहायता से 360 लीटर कीटनाशक का स्प्रे कर टिड्डी दल का खात्मा किया. ग्रामीण गांवों में हेलीकॉप्टर को देखकर कौतूहल से भर गए. वहीं, बाद में जानकारी लगी कि किसानों की फसलों के बचाव के लिए प्रशासन कीटनाशक का छिड़काव करवा रहा है.
पूर्व सांसद जाखड़ व विधायक गर्ग के प्रयास लाए रंग...
भोपालगढ़ क्षेत्र में लगातार टिड्डी दल के हमले से किसानों की खरीफ की फसलों को चौपट करने की जानकारी मिलने पर पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, क्षेत्रीय विधायक व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और जिला प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करते हुए क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से टिड्डी दल पर नियंत्रण करने की मांग की थी. जिसके बाद उनकी मांग पूरी हुई और हेलीकॉप्टर से टिड्डी दल पर नियंत्रण करने का कार्यक्रम चलाया गया.
पायलट व अधिकारियों का किया सम्मान...
मारवाड़ की परंपरा के अनुसार भोपालगढ़ क्षेत्र में टिड्डी दल नियंत्रण करने के लिए आई टीम और हेलीकॉप्टर के पायलट का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने साफा पहनाकर स्वागत किया.