भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन चल रहा है. लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कार्मिक अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं. इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है. जिले के आसोप कस्बे मेंसमस्त पुलिस स्टाफ और कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा किया गया और उनका सम्मान समारोह आयोजित किया.
ये पढ़ें: भीलवाड़ा में अब कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन महाकर्फ्यू जारी, बिना पास प्रवेश वर्जित
आसोप व्यापार मंडल अध्यक्ष गंगाराम दायमा ने बताया कि व्यापार मंडल के सदस्यों ने कस्बे के मेन बाजार गांधी चौक पर आसोप पुलिस थाना अधिकारी मनमथ आढा को साफा पहनाकर और समस्त स्टाफ को माला पहनाकर सम्मानित किया. देश में फैली महामारी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगाने वाले पुलिस कर्मियो पर युवाओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया.
वहीं इस दौरान ग्रामीणों से थाना अधिकारी मनमथ आढा ने कोरोना वायरस के तहत लॉकडाउन की पालना करने की अपील की. साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की भी अपील की.