भोपालगढ (जोधपुर). पूरे देश में रविवार को जनता कर्फ्यू रहा. प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजते ही भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के गावों की जनता ने कर्मवीरों का सम्मान और अभिनंदन किया. अभिनंदन का तरीका सबका अलग-अलग था.
बता दें कि घर से बाहर कोई नहीं निकला, लेकिन अपने घरों की छतों और बालकनी में आकर आम जनता ने ताली बजाकर या म्यूजिक चलाकर कर्मवीरों का स्वागत किया. जो इस वैश्विक महामारी के संकट में भी देश की सेवा में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- भोपालगढ़ में बाहर से आने वाले लोगों को डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें होम आइसोलेशन पर रखा
ईटीवी भारत ने भोपालगढ़ में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, पुलिस सीओ धर्मेन्द्र डूकिया, थाना प्रभारी राजेन्द्र खदाव ने कस्बे में गाड़ियों के सायरन बजाए तो जनता ने अपने घरों की छतों पर घरों के बाहर बालकोनी में खड़े रहकर अधिकारियों के साथ ही देश सेवा में 24 घंटे कार्य करने वाले कर्मवीरों का अभिनंदन किया. लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी को बचाव के जरिए ही रोका जा सकता है और जो दिशा निर्देश सरकार की ओर से मिल रहे हैं, वे सामूहिक रूप से उसका पालन भी करेंगे.
ठीक 5 बजे लोगों ने बजाई ताली और थाली
जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए संदेश के बाद जनता कर्फ्यू के दौरान ठीक 5 बजे लोगों ने अपनी छतों पर और बालकनी में खड़े होकर थाली ओर तालियां बजाकर देश का हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दिए. इस मुहिम में संपूर्ण देश में लोगों की ओर से ठीक 5 बजते ही लोगों ने घरों की छत पर चढ़कर ताली ओर थाली बजाकर उन लोगों का हौसला अफजाई की. जो इस कोरोना वायरस को भगाने ओर उस से लड़ने में जुटे हुए है.
प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद जोधपुर में भी दिन भर पसरे सन्नाटे के बाद 5 बजे लोगों ने घरों की छत पर चढ़कर तालियां और थालियां बजाकर देश की इस मुहिम में अपना हाथ बटाया. लोगों का कहना था कि जिस तरीके से कोरोना वायरस हमारे देश में पसर रहा है उसको भगाने के लिए चिकित्सक दिन रात मेहनत कर रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान नगर निगम कर्मचारी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी सहित सभी पत्रकारों का भी हौसला अफजाई किया गया.