लोहावट(जोधपुर). जोधपुर जिले के लोहावट क्षेत्र में जंगली जानवर नजर आने पर वहां के लोगों में दहशत फैल गई. जानवर लोहावट के जम्भेश्वरनगर में देर रात नजर आया. यह जंगली जानवर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैंथर जैसा नजर आ रहा था. वहां के लोगों के द्वारा सुचना देने पर वन-विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. पदचिन्हों के आधार पर जंगली जानवर की खोजबीन प्रारम्भ हो गई है. वहां के आस-पड़ोस के गाँवो में जंगली जानवर को लेकर लोगों में काफी खौफ फैल गया है.
लोहावट के जम्भेश्वरनगर में शुक्रवार देर शाम को जंगली जानवर नजर आने पर जम्भेश्वर नगर, पल्ली, सींगडसर, चन्द्रनगर सहित आस-पास के गांवों के ग्रामीणों में ख़ौफ़ फैल गया है. वही जंगली वन्यजीव आने की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. तथा वन्यजीव की खोजबीन प्रारंभ की गई. जानकारी के अनुसार जम्भेश्वर नगर निवासी पुनाराम ढाका ने देर शाम को अपने खेत में कुछ हलचल देखी. जिसके बाद उसने उस दिशा में नजदीक जाकर देखा तो एक जंगली जानवर नजर आया. जो पैंथर जैसा लग रहा था.
पढ़े. खुद की ग्राम पंचायत में वोट डालने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- पूरे राज्य में हमारी जीत होगी
जिसके बाद पुनाराम ने आवाज लगाकर आसपास के लोगों को सावधान किया. जैसे ही तीन-चार अन्य लोगों ने टॉर्च जलाकर रोशनी की तो जंगली वन्यजीव पास के खेतों में भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी. जिस पर सहायक वन पाल सुभागाराम खिलेरी अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर वहां पहुंचे.
सहायक वनपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही उस जंगली जानवर की खोजबीन प्रारंभ की गई है. उन्होंने कहा कि रात को जानवर के कुछ पद्चिन्ह नजर आएं है. फिलहाल जंगली जानवर के बारें कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. वही जंगली जानवर की देर रात तक तलाशी में लोग जुटे रहे. इधर जंगली जानवर की आने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने-अपने मवेशियों को सुरक्षित करने में जुट गए.