ETV Bharat / state

जातिय पंचों का खौफ...पहले समाज से किया बाहर, अब सुनाया बेटी के नाक-कान काटने का फरमान - etv bharat rajasthan news

लूणी के भटिंडा गांव में पंचायत ने समाज से बाहर किए गए बेटी के नाक-कान काटने (panchayat orders to chop off nose ear of women) का फरमान जारी कर दिया है. पंचायत परिवार को लंबे समय से प्रताड़ित कर रही है. इस बार बेटी की शादी कहीं और करने पर पंच ने साढ़े तीन लाख का दंड भी मांगा है. बेटी ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई.

panchayat orders to chop off nose ear of women
जातिय पंचों का खौफ...
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 3:12 PM IST

जोधपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में जातिय पंचायतों के फरमान अभी भी बदस्तूर जारी है. आलम यह है कि इस तरह की पंचायत लगाने के लिए आज भी सैंकडों लोग जुटते हैं. ताजा मामला लूणी थाने के भटिंडा गांव का सामने आया है. जहां 11 व 12 मार्च को हुई देवासी समाज की जातिय पंचायत में एक पिता के सामने पंचों ने उसकी बेटी के नाक-कान काटने (panchayat orders to chop off nose ear of women) का आदेश जारी कर दिया.

पंचायत ने परिवार को समाज से पहले ही अलग कर दिया था और पचास हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए थे. इस बार साढ़े तीन लाख रुपए का दंड लगाया है, जिसके कारण पीड़ित पिता की बेटी ने लूणी थाने में मामला दर्ज करवाया है. लूणी थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भारूराम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दूसरे गांवों के लोगों के सामने किया प्रताड़ित: लूणी पुलिस ने बताया कि पाली जिले के सोजत के धुरासनी निवासी गोकुलराम देवासी को समाज के पंच नरेगा से काम करते हुए अपने साथ लेकर गए और भूंडाराम देवासी के घर लगाई गई पंचायत में पेश किया. इस पंचायत का मुखिया रामलाल देवासी था. यहां पर दर्जनों की संख्या में अलग-अलग गांवों से आए समाज के लोगों के सामने प्रताड़ित किया गया. गोकुलराम से कहा गया कि तुम्हे समाज ने सात-आठ साल पहले ही बाहर कर दिया था. तुमने अपनी बेटी का विवाह भोपालगढ़ निवासी पुखराज देवासी से कर दिया जो हमें मंजूर नहीं है. इसके लिए तुम्हे हर्जाना भरना होगा. गोकुलराम से पंचास हजार रुपए बतौर जमानत वसूले गए.

पढें-Rajasthan High Court: तिंवरी पंचायत समिति के स्थायी समितियों के चुनाव परिणाम पर लगाई रोक

इतना ही नहीं उसकी बेटी के नाक कान काट काटने के आदेश भी जारी किया गया. इसकी सूचना गोकुलराम के रिश्तेदारों को मिली तो तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पंच वहां से भागे और भोपालगढ़ क्षेत्र में जाकर पंचायत लगाई. लेकिन पुलिस को सूचित करने पर वे लोग वहां से भी निकल गए.

शादी से मना किया, फिर डराने लगे: गोकुलराम की बेटी का विवाह भटिंडा निवासी भूंडाराम के पुत्र से तय हुआ था. लेकिन उसने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था. जिसके बाद गोकुलराम के विरुद्ध पंचायत कर उसे समाज से बाहर कर दिया गया. गोकुलराम ने अपनी बेटी का विवाह करीब आठ महीने पहले भोपालगढ़ निवासी पुखराज देवासी से किया था. लेकिन वहां भी भूंडाराम और अन्य पंच उसके ससुराल वालों को डराने लगे.

पढे़ं-Free Movie Shows for women : अजमेर शहर सहित हर ब्लॉक और ग्राम पंचायत में छात्राओं और महिलाओं को निशुल्क दिखाई गई फिल्म 'पैडमैन'

इन सब के कारण बेटी अपने पिता के घर चली गई. पंचों ने वहां भी उन्हें प्रताड़ित किया और दंड मांगने लगे. इस ​बीच 11 मार्च को उसके पिता को नरेगा साइट से काम करते हुए पंच अपने साथ ले गए और भटिंडा पंचायत में पेश किया. पंच ने दंड के रूप में बेटी के नाक कान काटने का फरमान सुनाया.

दावत उड़ाते हुए दिया फरमान: गोकुलराम की पुत्री बिरजूदेवी ने लूणी पुलिस को बताया कि आरोपी भंडाराम देवासी और अन्य ने भटिंडा गांव में पंचायत के दौरान दावत की थी. पंचों ने गोकुलराम से कहा कि यह हमारा अधिकार है कि जो पंचायत की बात नहीं मानेगा उससे दंड वसूले. पुलिस को इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों के नाम सहित रिपोर्ट मिली है. पुलिस मुख्य आरोपी रामलाल की तलाश कर रही है.

जोधपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में जातिय पंचायतों के फरमान अभी भी बदस्तूर जारी है. आलम यह है कि इस तरह की पंचायत लगाने के लिए आज भी सैंकडों लोग जुटते हैं. ताजा मामला लूणी थाने के भटिंडा गांव का सामने आया है. जहां 11 व 12 मार्च को हुई देवासी समाज की जातिय पंचायत में एक पिता के सामने पंचों ने उसकी बेटी के नाक-कान काटने (panchayat orders to chop off nose ear of women) का आदेश जारी कर दिया.

पंचायत ने परिवार को समाज से पहले ही अलग कर दिया था और पचास हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए थे. इस बार साढ़े तीन लाख रुपए का दंड लगाया है, जिसके कारण पीड़ित पिता की बेटी ने लूणी थाने में मामला दर्ज करवाया है. लूणी थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भारूराम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दूसरे गांवों के लोगों के सामने किया प्रताड़ित: लूणी पुलिस ने बताया कि पाली जिले के सोजत के धुरासनी निवासी गोकुलराम देवासी को समाज के पंच नरेगा से काम करते हुए अपने साथ लेकर गए और भूंडाराम देवासी के घर लगाई गई पंचायत में पेश किया. इस पंचायत का मुखिया रामलाल देवासी था. यहां पर दर्जनों की संख्या में अलग-अलग गांवों से आए समाज के लोगों के सामने प्रताड़ित किया गया. गोकुलराम से कहा गया कि तुम्हे समाज ने सात-आठ साल पहले ही बाहर कर दिया था. तुमने अपनी बेटी का विवाह भोपालगढ़ निवासी पुखराज देवासी से कर दिया जो हमें मंजूर नहीं है. इसके लिए तुम्हे हर्जाना भरना होगा. गोकुलराम से पंचास हजार रुपए बतौर जमानत वसूले गए.

पढें-Rajasthan High Court: तिंवरी पंचायत समिति के स्थायी समितियों के चुनाव परिणाम पर लगाई रोक

इतना ही नहीं उसकी बेटी के नाक कान काट काटने के आदेश भी जारी किया गया. इसकी सूचना गोकुलराम के रिश्तेदारों को मिली तो तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पंच वहां से भागे और भोपालगढ़ क्षेत्र में जाकर पंचायत लगाई. लेकिन पुलिस को सूचित करने पर वे लोग वहां से भी निकल गए.

शादी से मना किया, फिर डराने लगे: गोकुलराम की बेटी का विवाह भटिंडा निवासी भूंडाराम के पुत्र से तय हुआ था. लेकिन उसने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था. जिसके बाद गोकुलराम के विरुद्ध पंचायत कर उसे समाज से बाहर कर दिया गया. गोकुलराम ने अपनी बेटी का विवाह करीब आठ महीने पहले भोपालगढ़ निवासी पुखराज देवासी से किया था. लेकिन वहां भी भूंडाराम और अन्य पंच उसके ससुराल वालों को डराने लगे.

पढे़ं-Free Movie Shows for women : अजमेर शहर सहित हर ब्लॉक और ग्राम पंचायत में छात्राओं और महिलाओं को निशुल्क दिखाई गई फिल्म 'पैडमैन'

इन सब के कारण बेटी अपने पिता के घर चली गई. पंचों ने वहां भी उन्हें प्रताड़ित किया और दंड मांगने लगे. इस ​बीच 11 मार्च को उसके पिता को नरेगा साइट से काम करते हुए पंच अपने साथ ले गए और भटिंडा पंचायत में पेश किया. पंच ने दंड के रूप में बेटी के नाक कान काटने का फरमान सुनाया.

दावत उड़ाते हुए दिया फरमान: गोकुलराम की पुत्री बिरजूदेवी ने लूणी पुलिस को बताया कि आरोपी भंडाराम देवासी और अन्य ने भटिंडा गांव में पंचायत के दौरान दावत की थी. पंचों ने गोकुलराम से कहा कि यह हमारा अधिकार है कि जो पंचायत की बात नहीं मानेगा उससे दंड वसूले. पुलिस को इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों के नाम सहित रिपोर्ट मिली है. पुलिस मुख्य आरोपी रामलाल की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.