ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर ने गुरुवार को कोराना वायरस को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कि बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दियें हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सच्चियाय माता मंदिर और जैन मंदिर को 20 मार्च से आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.
मंदिर दिन में दो बार सुबह और शाम केवल आरती के लिए खुलेगा. वहीं क्षेत्र में मौजूद महाविद्यालय, विद्यालय, जिम, रेस्टोरेंट और निजी होटले भी प्रशासन ने बंद करवा दिए हैं. धारा 144 के अन्तर्गत क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेले, सामूहिक कार्यक्रम को रद्द कर किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटने के निर्देश दिये हैं.
कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां देश और प्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार तरह तरह के जागरूकता और बचाव कार्यक्रम जोरों से चलाये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोराना वायरस को लेकर जोधपुर के ओसियां उपखण्ड प्रशासन भी पूरी तहर से अलर्ट दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं यदि क्षेत्र का कोई व्यक्ति विदेश या देश के किसी शहर में गया था और लौटकर वापस आ रहा है, तो उसके लिये ब्लॉक सामुदायिक अस्पताल के डॉक्टर घर घर जाकर परीक्षण कर रहे हैं.
पढ़ें. Corona से बचाव के लिए नगर परिषद ने कसी कमर, अभियान चला लोगों को किया जागरुक
इस सबंध में स्वयं उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, तहसीलदार रामेश्वर छाबा, विकास अधिकारी महेश चौधरी, सीबीईओ हरिराम चौधरी, ब्लॉक सीएमओ दीपक कुमार, डॉक्टर प्रदीप चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा और थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने क्षेत्र में पैदल मार्च कर वायरस से सुरिक्षत रहने के लिए लोगों से घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सावधानी बरतने कि अपील की जा रही है.
बता दें कि, क्षेत्र में अब तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है, फिर भी प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित मरीजों को क्वारन्टाइन स्थल के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 2 बेड का आइसोलेशन कक्ष भी बनाया गया है. वहीं लोग कोरोना वायरस से भयभीत न हो, इसके लिए उपखण्ड प्रशासन ने आमजन की सुरक्षा के लिये जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया है. जिससे लोग घबराएं और डरे नहीं.