लोहावट (जोधपुर). लोहावट में पंचायत समिति परिसर में आज सघन पौधरोपण अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में पंचायत समिति परिसर में अलग-अलग 363 पौधे लगाए गए हैं. सघन पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने पौधा लगाकर किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षों के महत्त्व को समझ कर अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल में भर्ती
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक विश्नोईने कहा कि वृक्षो के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षों के महत्त्व को समझ कर अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: यूपी पुलिस के बाद रूपवास थाना पुलिस पर बजरी माफियाओं ने की फायरिंग, तीन गिरफ्तार
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम राजीव शर्मा, एएसपी दीपक कुमार, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार, सीबीईओ भगीरथ आर साहू, एनआरई अमरामराम सुथार सहित पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा पौधरोपण किया गया और सभी ग्राम पंचायतों में पौधो के संरक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई.