जोधपुर. जिले की सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने के मामलों के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से काफी सख्ती बरती जा रही है. वहीं अब जेल प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त हो चुका है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के सेंट्रल जेल में बुधवार को देखने को मिला. जहां एक कैदी को कुछ सामान देने आए उसके परिजन की ओर से सामान में छुपाया हुआ 25 ग्राम अफीम का दूध आरएसी के जवानों ने तलाशी के दौरान बरामद किया. जिस पर जेल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. जहां पुलिस ने युवक श्यामलाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
रातानाड़ा थाना अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जेल में कैदियों को दिए जाने वाले सामान की पूरी तरह से जांच की जाती है. उसके पश्चात ही सामान को अंदर ले जाया जाता है. इसी कड़ी में बुधवार को एक कैदी ओमप्रकाश का परिजन श्यामलाल उसे को सम्मान देने के लिए लाया था, जिस पर आरएसी के जवान ने सामान की तलाशी ली तो उसमें 25 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ.
साथ ही कैदी के परिजन की ओर से एक अंडरवियर को अफीम के पानी में भिगोकर उसे सुखाया गया और फिर सामान के साथ डाल दिया. जिस पर जवानों की ओर से युवक श्यामलाल को हिरासत में लेकर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके पश्चात पुलिस ने युवक श्यामलाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर इस मामले की जांच शुरू की है.