जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 2 महीने से ओपीडी सेवा बंद थी. सोमवार से यहां ओपीडी पूर्ण रूप से चालू कर दी गई है. साथ ही AIIMS आनेवाले मरीजों की कोरोना के लक्षण जांच करने के बाद ही डॉक्टरों के पास भेजा जा रहा है.
एम्स में ओपीडी में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच के लिए 5 स्क्रीनिंग काउंटर लगाए गए हैं. वहीं, AIIMS आनेवाले मरीजों में बुखार और कोरोना के लक्षण की जांच की जा रही है. मरीजों की पूरी जांच के बाद ही उन्हें डॉक्टरों के पास भेजा जाता है. साथ ही संस्थान में मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी की जा रही है. एम्स अधीक्षक डॉ. अरविंद सिन्हा ने बताया कि एम्स में कोराना मरीजों का इलाज प्रारंभ होने के दौरान हमने यह फैसला लिया कि ओपीडी को बंद कर दिया जाना चाहिए. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा टल सके.
यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत, देश में पहले स्थान पर राजस्थान
डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे आदि के अलावा कई विभागों की सेवा निरंतर चल रही है. प्रथम चरण में 5 जून को 8 विभागों की टेलीमेडिसिन और भौतिक ओपीडी सेवाएं शुरू की गई थीं.
यह भी पढ़ें. सोशल मीडिया को लेकर सरकार की ओर से जारी सर्कुलर फॉलो नहीं करने पर हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी
अब दूसरे चरण में अन्य 19 विभागों की टेलीमेडिसिन और भौतिक ओपीडी सेवाएं फिर से प्रारंभ कर दी गई है. साथ ही मरीजों को इलाज के लिए एम्स की वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर लॉग इन करके अपॉइंटमेंट लेना होगा.