ETV Bharat / state

AIIMS में शुरू हुई ओपीडी, वेबसाइट पर इलाज के लिए लेना होगा अपॉइंटमेंट - OPD service in Jodhpur AIIMS

जोधपुर AIIMS के सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं फिर से चालू कर दी गई हैं. वहीं, यहां आनेवाले मरीजों की कोरोना के लक्षण जांचने के बाद ही उन्हें डॉक्टरों के पास उपचार के लिए भेजा जा रहा है.

जोधपुर AIIMS, Rajasthan news
जोधपुर AIIMS में ओपीडी शुरू
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:48 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 2 महीने से ओपीडी सेवा बंद थी. सोमवार से यहां ओपीडी पूर्ण रूप से चालू कर दी गई है. साथ ही AIIMS आनेवाले मरीजों की कोरोना के लक्षण जांच करने के बाद ही डॉक्टरों के पास भेजा जा रहा है.

जोधपुर AIIMS में ओपीडी शुरू

एम्स में ओपीडी में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच के लिए 5 स्क्रीनिंग काउंटर लगाए गए हैं. वहीं, AIIMS आनेवाले मरीजों में बुखार और कोरोना के लक्षण की जांच की जा रही है. मरीजों की पूरी जांच के बाद ही उन्हें डॉक्टरों के पास भेजा जाता है. साथ ही संस्थान में मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी की जा रही है. एम्स अधीक्षक डॉ. अरविंद सिन्हा ने बताया कि एम्स में कोराना मरीजों का इलाज प्रारंभ होने के दौरान हमने यह फैसला लिया कि ओपीडी को बंद कर दिया जाना चाहिए. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा टल सके.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत, देश में पहले स्थान पर राजस्थान

डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे आदि के अलावा कई विभागों की सेवा निरंतर चल रही है. प्रथम चरण में 5 जून को 8 विभागों की टेलीमेडिसिन और भौतिक ओपीडी सेवाएं शुरू की गई थीं.

यह भी पढ़ें. सोशल मीडिया को लेकर सरकार की ओर से जारी सर्कुलर फॉलो नहीं करने पर हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी

अब दूसरे चरण में अन्य 19 विभागों की टेलीमेडिसिन और भौतिक ओपीडी सेवाएं फिर से प्रारंभ कर दी गई है. साथ ही मरीजों को इलाज के लिए एम्स की वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर लॉग इन करके अपॉइंटमेंट लेना होगा.

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 2 महीने से ओपीडी सेवा बंद थी. सोमवार से यहां ओपीडी पूर्ण रूप से चालू कर दी गई है. साथ ही AIIMS आनेवाले मरीजों की कोरोना के लक्षण जांच करने के बाद ही डॉक्टरों के पास भेजा जा रहा है.

जोधपुर AIIMS में ओपीडी शुरू

एम्स में ओपीडी में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच के लिए 5 स्क्रीनिंग काउंटर लगाए गए हैं. वहीं, AIIMS आनेवाले मरीजों में बुखार और कोरोना के लक्षण की जांच की जा रही है. मरीजों की पूरी जांच के बाद ही उन्हें डॉक्टरों के पास भेजा जाता है. साथ ही संस्थान में मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी की जा रही है. एम्स अधीक्षक डॉ. अरविंद सिन्हा ने बताया कि एम्स में कोराना मरीजों का इलाज प्रारंभ होने के दौरान हमने यह फैसला लिया कि ओपीडी को बंद कर दिया जाना चाहिए. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा टल सके.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत, देश में पहले स्थान पर राजस्थान

डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे आदि के अलावा कई विभागों की सेवा निरंतर चल रही है. प्रथम चरण में 5 जून को 8 विभागों की टेलीमेडिसिन और भौतिक ओपीडी सेवाएं शुरू की गई थीं.

यह भी पढ़ें. सोशल मीडिया को लेकर सरकार की ओर से जारी सर्कुलर फॉलो नहीं करने पर हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी

अब दूसरे चरण में अन्य 19 विभागों की टेलीमेडिसिन और भौतिक ओपीडी सेवाएं फिर से प्रारंभ कर दी गई है. साथ ही मरीजों को इलाज के लिए एम्स की वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर लॉग इन करके अपॉइंटमेंट लेना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.